HomeInterviewझारखंड: पेसा 1996 पर ईसाई - सरना विवाद एक चाल है

झारखंड: पेसा 1996 पर ईसाई – सरना विवाद एक चाल है

झारखंड के अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा 1996 (PESA 1996) को लागू करने के लिए पेसा नियमावली (PESA Rules) पर ज़बरदस्त बहस हो रही है. इस बाहस में एक तरफ़ पंचायत राज निदेशक निशा उरांव है और दूसरी तरफ़ आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता और संगठन हैं.

झारखंड में पेसा नियमावली (Jharkhand PESA Rules) का मसौदा पूरी तरह से तैयार बताया जा रहा है. पंचायत राज मंत्रापय से मिली जानकारी के अनुसार अब इसे कैबिनेट में भेजने की तैयारी चल रही है. लेकिन राज्य में पेसा के नियम लागू करने की कोशिशें कामयाब हो पाएँगी इसमें शक पैदा हो गया है.

इसका कारण पेसा के नियमों पर पैदा हुआ विवाद है. पंचायत राज मंत्रालय की तरफ़ से तैयार पेसा नियमावली पर ज़बरदस्त विवाद पैदा हो गया है. राज्य के कई आदिवासी संगठनों, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आशंका जताई है कि जो नियमावली तैयार की गई है वह पेसा 1996 के प्रावधानों का उल्लंघन करती है.

इस मुद्दे पर एक ज़बरदस्त बहस पैदा हो गई है. इस बहस में जाने माने आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग एक ख़ेमे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमने पेसा नियमावली पर उनकी आपत्तियों और इस सिलसिले में उन पर लगाए गए आरोपों पर विस्तार से बातचीत की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments