झारखंड में पेसा नियमावली (Jharkhand PESA Rules) का मसौदा पूरी तरह से तैयार बताया जा रहा है. पंचायत राज मंत्रापय से मिली जानकारी के अनुसार अब इसे कैबिनेट में भेजने की तैयारी चल रही है. लेकिन राज्य में पेसा के नियम लागू करने की कोशिशें कामयाब हो पाएँगी इसमें शक पैदा हो गया है.
इसका कारण पेसा के नियमों पर पैदा हुआ विवाद है. पंचायत राज मंत्रालय की तरफ़ से तैयार पेसा नियमावली पर ज़बरदस्त विवाद पैदा हो गया है. राज्य के कई आदिवासी संगठनों, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आशंका जताई है कि जो नियमावली तैयार की गई है वह पेसा 1996 के प्रावधानों का उल्लंघन करती है.
इस मुद्दे पर एक ज़बरदस्त बहस पैदा हो गई है. इस बहस में जाने माने आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग एक ख़ेमे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमने पेसा नियमावली पर उनकी आपत्तियों और इस सिलसिले में उन पर लगाए गए आरोपों पर विस्तार से बातचीत की है.