Adivasi Daily: केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 4000 आरक्षित पद खाली, आदिवासियों के ज्ञान पर रिसर्च
मैं भी भारत (Main Bhi Bharat) के न्यूज बुलेटिन आदिवासी डेली (Adivasi Daily) में देखिए आरक्षण (Reservation) पर कर्नाटक सरकार की खुली पोल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिर आमने-सामने कांग्रेस और राजभवन, मध्य प्रदेश में अब चलेंगी बोट एम्बुलेंस (Boat Ambulance) और तमिलनाडु में SC-ST कल्याण (SC-ST welfare) पर खर्च पैसे की निगरानी के लिए बनेगा नया कानून. MBB POLL में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़ें 4000 आरक्षित पदों की खबर पर चर्चा और अस्मिता और अधिकार में आज बात ..ओडिशा के महानायक वीर सुरेंद्र साय की.