HomeAdivasi Dailyआदिवासी लड़की किरण पिस्दा ने भारतीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई

आदिवासी लड़की किरण पिस्दा ने भारतीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई

किरण पिस्दा ने रायपुर जिला संघ की ओर से स्टेट फुटबॉल लीग में खेलते हुए भारतीय टीम तक का सफर तय किया है. किरण खुद के मेहनत से छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास रच दिया. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्पर्धा में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर रही है.

छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले की आदिवासी लड़की स्टार स्ट्राइकर किरण पिस्दा पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि भारत 7 सितंबर को नेपाल में दक्षिण एशियाई फुटबॉल (South Asian Football) चैंपियनशिप-2022 में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

यह बेहद ख़ास इसलिए है क्योंकि 21 वर्षीय किरण एसएएफ चैंपियनशिप के लिए भारतीय सीनियर टीम में चयनित होने वाली छत्तीसगढ़ की पहली लड़की हैं.

छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मुस्ताक अली प्रधान ने कहा कि किरण में स्ट्रेंथ और स्पीड दोनों हैं जो उन्हें कई अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं और वह सेंटर फॉरवर्ड पोजीशन में खेलेंगी, जो खेल की प्रमुख स्थिति है.

रायपुर फुटबॉल क्लब के सदस्य के रूप में किरण के साथ मिलकर काम करने वाले वरिष्ठ फुटबॉल कोच प्रधान ने कहा कि एसएएफ चैंपियनशिप में भारत की जीत में किरण पिस्दा की भूमिका अहम होगी.

छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले के एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाली किरण ने अपने करियर की शुरुआत दुर्ग के लिए फुटबॉल खेलते हुए की थी. बाद में, वह रायपुर के छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई के लिए चली गईं.

कोच प्रधान ने कहा कि राज्य लीग टूर्नामेंट में रायपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए, किरण ने पिछले सीज़न में लगभग 20 गोल किए, जो लीग में किसी भी खिलाड़ी द्वारा किए गए सबसे अधिक गोल है. बाद में, किरण ने भुवनेश्वर में आई-लीग में राज्य का प्रतिनिधित्व किया और लगभग 10 गोल किए, जो कि राज्य के किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक था.

किरण को पहली बार छह महीने पहले इंडिया कैंप के लिए चुना गया था लेकिन वो चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में विफल रहीं. फिर अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए किरण केरला ब्लास्टर्स में शामिल हो गई.

प्रधान ने कहा कि किरण और राज्य के अन्य खिलाड़ियों को तैयार करने में एनटीपीसी और छत्तीसगढ़ सरकार के खेल विभाग की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है. किरण अब तक सब-जूनियर, जूनियर और स्कूल समेत 16 नेशनल खेल चुकी हैं.

किरण केरला ब्लास्टर्स में शामिल होने से पहले छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग में वरिष्ठ फुटबॉल कोच सरिता कुजूर टोप्पो की देखरेख में राज्य की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा संचालित बालिका फुटबॉल अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थीं.

कुजूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि किरण बचपन में बालोद में लड़कों के साथ खेलती थी और इससे उसे अपने कौशल में सुधार करने में बहुत मदद मिली.

सरिता कुजूर टोप्पो ने बताया कि किरन पिस्दा भारतीय टीम की ओर से फॉरवर्ड पोजिशन में खेलेगी. भारत ग्रुप ए में है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ की किरण पिस्दा को भारतीय टीम में चयन होने पर बधाई और उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किरण पिस्दा को नेपाल में होने वाले साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments