HomeAdivasi Dailyआदिवासी समुदाय की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास संभव नहीं:...

आदिवासी समुदाय की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास संभव नहीं: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के विकास में आदिवासी समुदायों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और कहा कि देश का पूर्ण विकास आदिवासी समुदायों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि आदिवासियों की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास संभव नहीं है.

उन्होंने आदिवासी समुदायों से प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने की सीख लेने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि आदिवासी भाई-बहनों की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास संभव नहीं है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई के तीसरे और चौथे संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रौद्योगिकी के माध्यम से आदिवासी समुदाय के मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति और परंपरा से समृद्ध है. आदिवासी समुदाय प्रकृति को बहुत करीब से समझता है और सदियों से पर्यावरण के साथ सामंजस्य बिठाकर रहता आ रहा है. आदिवासी भाई-बहन प्रकृति से जुड़ी अपनी जीवनशैली से प्राप्त ज्ञान के भंडार हैं. उनकी सोच और उनकी जीवनशैली को समझकर हम भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. लेकिन देश का विकास तभी संभव है जब आदिवासी भाई-बहन इसमें सक्रिय भागीदार बनें.’’

उन्होंने कहा,‘‘आईआईटी-भिलाई विशेष रूप से ‘एग्रीटेक’, ‘हेल्थटेक’ और ‘फिनटेक’ पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. आईआईटी-भिलाई ने एम्स-रायपुर के सहयोग से एक मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसस गांवों में लोगों को उनके घर पर ही चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव उपलब्ध कराए जा रहे हैं. संस्थान ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के साथ मिलकर किसानों के लिए तकनीकी समाधान तैयार किया है, जिससे उन्हें मार्गदर्शन मिलता है और अपने संसाधनों का सही उपयोग करने में मदद मिलती है.’’

राष्ट्रपति ने कहा कि संस्थान लघु वनोपज महुआ के संग्रहण में लगे आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों के विकास पर काम कर रहा है.

उनका कहना था कि वह आदिवासी समुदाय के मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पुराने और प्रतिष्ठित आईआईटी नए आईआईटी के साथ मिलकर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक मजबूत ‘इकोसिस्टम’ तैयार करेंगे और यह ‘इकोसिस्टम’ विकसित भारत की पहचान बनेगा.

राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं, आज सुबह मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और राज्यपाल रामेन डेका के साथ रायपुर के जगन्नाथ मंदिर गईं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.

राज्य की अपनी यात्रा के तहत राष्ट्रपति मुर्मू 26 अक्टूबर को रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़ के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 9वीं किस्त की राशि भी जारी करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments