HomeAdivasi Daily16 फरवरी को पीएम मोदी ‘आदि महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन

16 फरवरी को पीएम मोदी ‘आदि महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन

आदिवासी संस्कृति, शिल्प, व्यंजन, वाणिज्य और पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाने वाला आदि महोत्सव, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (TRIFED) की एक वार्षिक पहल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि महोत्सव” का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

पीएमओ ने कहा, “राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे.”

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की आदिवासी आबादी के कल्याण के लिए कदम उठाने में सबसे आगे रहे हैं और वह देश के विकास में उनके योगदान का उचित सम्मान भी करते हैं.

आदिवासी संस्कृति, शिल्प, व्यंजन, वाणिज्य और पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाने वाला आदि महोत्सव, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (TRIFED) की एक वार्षिक पहल है.

इस साल इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है.

पीएमओ के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर 200 से अधिक स्टालों में देश भर की जनजातियों की समृद्ध और विविध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा.

पीएमओ ने कहा कि क्योंकि 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इसलिए हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी के बर्तन, आभूषण आदि जैसे सामान्य आकर्षणों के साथ-साथ  महोत्सव में जनजातीय समुदाय द्वारा उगाए गए ‘श्री अन्न’ को प्रदर्शित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

इस महोत्सव में 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों 1000 से ज्यादा आदिवासी कारीगर और कलाकार हिस्सा लेंगे.

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के मुताबिक आदिवासियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने और उनकी कला संस्कृति को पहचान दिलवाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी आदिवासियों को लुभाने की हर कोशिश कर रही है.

आदि महोत्सव में ‘अन्न श्री’ योजना का भी प्रमोशन किया जाएगा, जिसका इस बार बजट में ऐलान किया गया है. साथ कार्यक्रम में आदिवासी कारीगरों द्वारा तैयार किए गए डिजाइन पेश किए जाएंगे. वहीं 2023 को संयुक्त राष्ट्र ने इंटरनेशनल मिलेट इयर घोषित किया है. ऐसे में इस महोत्सव में तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश. राजस्थान, ओडिशा, झारखंड. जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ के मिलेट पेश किए जाएंगे और इनसे बने जायकेदार पकवान भी मिलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments