Adivasi Daily: मध्य प्रदेश में बांध परियोजनाओं का विरोध, तेलंगाना में पोस्टकार्ड कैंपेन
मैं भी भारत (Main Bhi Bharat) के न्यूज बुलेटिन आदिवासी डेली (Adivasi Daily) में देखिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला में बांध विस्थापित आदिवासियों की नाराज़गी से बढ़ी शिवराज सरकार की मुश्किलें, त्रिपुरा (Tripura) में चुनाव प्रचार (Poll Campaign) हुआ खत्म और तेलंगाना (Telangana) में राज्य सरकार ने कि आदिवासी विश्वविद्यालय (Tribal University) की मांग. MBB POLL में वन उत्पादों (Forest Produce) को MSP में शामिल करने पर चर्चा. अस्मिता और अधिकार में देखिए ओडिशा के हिलखड़िया आदिवासियों के बारे में.