HomeAdivasi Dailyरेल मंत्रालय ने सम्मक्का सरक्का मेदारम जातरा के लिए चलाई विशेष ट्रेनें

रेल मंत्रालय ने सम्मक्का सरक्का मेदारम जातरा के लिए चलाई विशेष ट्रेनें

ये ट्रेनें सिकंदराबाद, हैदराबाद, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मनचेरियल, रामागुंडम, पेद्दापल्ली, जम्मीकुंटा, भोंगिर, जनगांव, घनपुर, कामारेड्डी, मनोहराबाद, मेडचल, अलेर और अन्य स्थानों सहित प्रमुख केंद्रों तक पहुंच सुनिश्चित करेंगी.

रेल मंत्रालय ने 21 फरवरी से तेलंगाना के मुलुगु जिले में शुरू होने वाले प्रसिद्ध आदिवासी मेले सम्मक्का सरक्का मेदारम जातरा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है.

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घोषणा की है कि ट्रेनें 21 फरवरी से 24 फरवरी तक संचालित की जाएंगी. इन ट्रेनों के माध्यम से हर दो साल में होने वाले इस उत्सव में पहुंचने में लोगों को आसानी होगी.

ये विशेष ट्रेनें तेलंगाना की अलग-अलग जगहों से भक्तों को कार्यक्रम के लिए मेदाराम तक आने-जाने में सुविधा प्रदान करेंगी.

ये ट्रेनें सिकंदराबाद, हैदराबाद, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मनचेरियल, रामागुंडम, पेद्दापल्ली, जम्मीकुंटा, भोंगिर, जनगांव, घनपुर, कामारेड्डी, मनोहराबाद, मेडचल, अलेर और अन्य स्थानों सहित प्रमुख केंद्रों तक पहुंच सुनिश्चित करेंगी.

केंद्रीय मंत्री ने इसका श्रेय लेते हुए कहा कि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा तथा जनजातीय समाज का कल्याण नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.

सम्मक्का सरक्का जातरा के लिए विशेष ट्रेनों के अलावा, केंद्र सरकार जातरा के संचालन के लिए 3 करोड़ रुपये भी प्रदान करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments