HomeAdivasi Dailyउत्तर प्रदेश: चोरी के शक में तीन आदिवासी बच्चों की पिटाई, सिर...

उत्तर प्रदेश: चोरी के शक में तीन आदिवासी बच्चों की पिटाई, सिर मुंडवाया

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

जहां एक तरफ सरकारें आदिवासी बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने का दम भरती है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार को एक दुकानदार द्वारा उसकी दुकान से धातु का कबाड़ चोरी करने के संदेह में आदिवासी समुदाय के तीन बच्चों को कथित तौर पर पीटा गया. इतना ही नहीं इन तीनों बच्चों के सिर मुंडवा दिए गए.

आरोपियों के खिलाफ ये भी आरोप है कि उन्होंने बच्चों को स्थानीय बाजार में घुमाया. इस दौरान आरोपी बच्चों के खिलाफ जातिवादी गालियों का भी इस्तेमाल कर रहे थे.

पुलिस ने कथित घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी राजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी सुदीप शाक्य और राजू शाक्य फरार हैं.

पीड़ित ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “तीन लोगों ने मुझे और मेरे दो दोस्तों को पीटा. उन्होंने कहा कि मैंने एक दुकान से धातु चुराई है. उन्होंने एक नाई को बुलाया और हमारे सिर मुंडवा दिए. हमें गांव और बाजार में घुमाया गया. उन्होंने हमें पीटा भी और फिर हमें थाने ले गए जहां उन्होंने हमें पुलिस के हवाले कर दिया.”

पीड़ितों में से एक की मां द्वारा दर्ज की गई शिकायत में लिखा है, “बुधवार को मेरा बेटा अपने दो दोस्तों के साथ कबाड़ लेने गया था. आरोपियों ने उन्हें पीटा और उनके आधे सिर मुंडवा दिए. आरोपियों ने बच्चों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें स्थानीय बाजार में घुमाया.”

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन बच्चों में से एक अनाथ है. वे सभी कबाड़ इकट्ठा करते हैं.

वहीं औरैया के एसपी चारु निगम ने कहा कि सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित हो रही थी कि चोरी करने के संदेह में तीन बच्चों के सिर मुंडवाए गए थे. मामला दर्ज किया गया है. अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हाल ही में झारखंड के गढ़वा ज़िले में दुर्गा की मूर्ति की तस्वीर खींचने पर गांव के प्रधान और उसके लोगों ने पांच आदिवासियों की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी और सर मुंडवा दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments