HomeElections 2024Jharkhand Assembly Elections 2024: पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू,...

Jharkhand Assembly Elections 2024: पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 11 बजे तक 29% वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 43 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 15 जिलों की 43 सीटों मतदान शुरू हो गया है. सुबह 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.

इन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है – कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर.

पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पहले चरण में वोटिंग की. राज्यपाल ने लोगों से अपना वोट ‘बुद्धिमानी से’ इस्तेमाल करने और बड़ी संख्या में घरों से निकलने की अपील की. ​​

उन्होंने कहा,’मैं लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है.

उन्होंने कहा,’झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!’

https://twitter.com/narendramodi/status/1856510549141663912

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड में हो रहे मतदान में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की.

उन्होंने कहा,’झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है. मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट जरूर डालें. INDIA को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा. जल-जंगल-जमीनकी रक्षा करेगा और सामाजिक न्याय को सशक्त करेगा.’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1856547224060112970

फिलहाल झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.

वहीं इस बार बीजेपी सत्ता की कमान हासिल करने के लिए पूरी तरह से जोर लगा रही है. तो झामुमो सत्ता कायम रखने की कोशिशों में जुटे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments