HomeAdivasi Dailyआदिवासी कला को बढ़ावा देने के लिए बैंकॉक के भारतीय दूतावास में...

आदिवासी कला को बढ़ावा देने के लिए बैंकॉक के भारतीय दूतावास में पहला आत्मानिर्भर कॉर्नर स्थापित

भारत सरकार ने आदिवासी कला को बढ़ावा देने और उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके तहत दुनियाभर के 75 दूतावासों में आत्‍मनिर्भर कॉर्नर स्‍थापति किए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत बैंकाक और थाईलैंड से हो चुकी है.

ट्राइफेड (TRIFED) आदिवासी कला को बढ़ावा देने और उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए दुनियाभर के 75 दूतावासों में आत्मानिर्भर कॉर्नर स्थापित कर रहा है. इस अभियान की शुरुआत ट्राइबल मंत्रालय दो देशों बैंकाक और थाईलैंड से कर चुका है.

इन कॉर्नर के माध्‍यम से प्राकृतिक और जैविक उत्पादों के अलावा जीआई टैग आदिवासी कला और शिल्प उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. इन 75 देशों में जमैका, आयरलैंड, तुर्की, केन्या, मंगोलिया, इज़राइल, फिनलैंड, फ्रांस और कनाडा, सिंगापुर, रूस, अमेरिका, इंडोनेशिया, ग्रीस और साइप्रस शामिल हैं.

ट्राइफेड जमीनी हकीकत में अपनी जड़ों के साथ काम कर रहा है और डिजाइन और कार्यान्वयन दोनों में डेवलपमेंट पर जोर दे रहा है. वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर ध्यान देने के साथ ट्राइफेड आदिवासी सशक्तिकरण की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है.

TRIFED संस्कृति मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य मंत्रालय समेत कई मंत्रालयों के साथ सक्रिय रूप से कोआर्डीनेट कर रहा है. इसमें पर्यटन मंत्रालय और पीएमओ भी उत्पादों के साथ-साथ जीआई टैग उत्पादों को बढ़ावा देने और आदिवासी कारीगरों के सशक्तिकरण के रूप में उन्हें एक ब्रांड में बदलने मदद कर रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समारोह में न्यूयॉर्क में भारत के दूतावास ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में योग, समग्र स्वास्थ्य, आयुर्वेद और कल्याण को प्रदर्शित करने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें 3,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था.

यहां पर विशेष स्टॉल थे जिसमें इम्यूनिटी बूस्टर, आयुर्वेदिक उत्पादों सहित प्राकृतिक जनजातीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया था. ट्राइब्स इंडिया द्वारा लगाए गए स्टॉल में आदिवासी उत्पादों में बाजरा, चावल, मसाले, शहद, च्यवनप्राश, आंवला, अश्वगंधा पाउडर, हर्बल चाय और कॉफी और योग जैसे कई सामान शामिल थे. ये काफी सराहे गए हैं.

कई स्टाल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई और भारतीय जनजातियों और आदिवासी उत्पादों की विशिष्टता के बारे में जानने में बहुत रुचि देखी गई.

इस आयोजन के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास न्यूयॉर्क द्वारा आदिवासी उत्पादों की लगभग 8.5 लाख रुपये की खेप का ऑर्डर दिया गया था.

TRIFED भारत में विदेशों के 75 दूतावासों में भी एक आत्मानिर्भर कॉर्नर स्थापित करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments