मैं भी भारत के ख़ास कार्यक्रम The Tribal Kitchen में हम आदिवासी भोजन (Tribal Food) के बारे में जानने-समझने की कोशिश करते हैं.
इस सिलसिले में अब हम आपको उत्तर-पूर्व के राज्य त्रिपुरा के जनजातीय समूहों (Indigenous Communities) से मिलवाने ले जा रहे हैं.
इस सिरीज़ की ख़ास बात ये है कि इसमें हम आपको यहां के राजवंश यानि माणिक्य परिवार की रसोई से लेकर एक झूम खेत की झोपड़ी में बने खाना तक सब कुछ दिखाएँगे.
इस सीरिज़ का पहला एपिसोड आपके सामने है. देखिए और हमें बताएं कि आपको यह प्रयास कैसा लगा है.