HomeAdivasi Dailyतेलंगाना: पूर्व मंत्री पर धोखे से आदिवासी की ज़मीन पर कब्जा करने...

तेलंगाना: पूर्व मंत्री पर धोखे से आदिवासी की ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप

बीआरएस विधायक और पूर्व मंत्री मल्ला रेड्डी और अन्य लोगों पर आरोप है की इन्होंने आदिवासियों की 47 एकड़ भूमि पर जबरन कब्जा किया है.

तेलंगाना (Telangana) के   ((Medchal–Malkajgiri) के बीआरएस विधायक और पूर्व मंत्री सी.एच. मल्ला रेड्डी (BRS MLA and former chief minister Ch. Malla Reddy) के खिलाफ भूमि कब्जे को लेकर शामिरपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.

इस मामले में शामिल मल्ला रेड्डी और अन्य लोगों पर आरोप है की इन्होंने आदिवासियों की 47 एकड़ भूमि पर धोखे से कब्जा किया है.

6 दिसंबर को कसानपल्ली गांव के पुलिस स्टेशन में एक आदिवासी, केथवथ बिक्षापति (74) द्वारा यह शिकायत दर्ज की गई थी.

जिसमें उन्होंने बताया की उनके परिवार के पास मुदुचिन्तलपल्ली मंडल के केशवराम गांव में 47 एकड़ ज़मीन है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा,“ यह हमारे पुवर्जो से हमे विरासत में मिली संपत्ति है और इस ज़मीन को मेरी मां, राजी के नाम पर पंजीकृत किया गया था.

आदिवासी ने आरोप लगाया गया है की 3 नवंबर को पूर्व बीआरएस मंत्री और उनके सदस्यों द्वारा आदिवासी और उसके परिवार से ये वादा किया गया था की उन्हें भूमि पर पूरा आधिकार दे दिया जाएगा.

फिर उन सभी ने मिलकर आदिवासी और उसके परिवार को बहकाकर उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया और उन्हें भूमि के बदले 3 लाख रूपये दिए गए.

पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 420 और एससी/एसटी (पीओए) अधिनियम के तहत दर्ज किया है.

वही पुलिस अधिकारी ने बताया है की उन्होंने मामले के संबंध में विवरण मांगने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा है.

एक बार जब हमें तहसीलदार कार्यालय से जवाब मिल जाएगा, तो हम उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर देंगे.

तेलंगाना का ये पहला मामला नहीं है. राज्य के आदिवासी कई सालों से भूमि अधिकार मांग रहे हैं. इसी सिलसिले में सादियों से वन विभाग और आदिवासियों के बीच संघर्ष देखने को भी मिला है. इस संघर्ष के चलते कई आदिवासियों को अपनी जान भी देनी पड़ी.

2014 और 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस पार्टी ने भूमि आधिकार देने का वादा किया था. जिसे 2023 तक पूरा नहीं किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments