HomeAdivasi Dailyझारखंड में आज चंपई सोरेन विश्वास मत हासिल करेंगे, सभी विधायक रांची...

झारखंड में आज चंपई सोरेन विश्वास मत हासिल करेंगे, सभी विधायक रांची पहुँचे

झारखंड में चम्पाई सोरेन को आज विधान सभा में अपना बहुमत साबित करना है. फ़िलहाल ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ गठबंधन को इस काम में कोई बाधा नहीं होगी. हेमंत सोरेन भी आज विधान सभा में विश्वास मत के दौरान उपस्थिति रहेंगे.

Jhajkhand News/ CM Champai Soren to face floor test today – आज यानि 5 फ़रवरी को झारखंड में चम्पाई सोरेन सरकार को विश्वास मत हासिल करना है. इस सिलसिले में सबसे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. 

इसके बाद मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विश्वास मत में वोट करेंगे. ईडी कोर्ट ने उन्हें पहले ही इसकी अनुमति प्रदान कर दी है. झारखंड के 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 41 का समर्थन चाहिए.

विश्वास मत के लिए मतदान को लेकर कांग्रेस और झामुमो ने अपनी पार्टी के विधायकों के लिए अलग-अलग व्हिप जारी किया है. 

विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 41 का समर्थन चाहिए

झारखंड के 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 41 का समर्थन चाहिए. चम्पाई सोरेन का दावा है कि उनके समर्थन में कुल 49 विधायक है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चुने जाने के बाद चम्पाई सोरेन ने 43 विधायाकों  के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है. 

झारखंज में सत्तारूढ़ झामुम (Jharkhand Mukti Morcha) के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन ने पार्टी की ओर से विधायकों को व्हिप जारी करते हुए विधानसभा में उपस्थित होने को कहा है.

विश्वास मत प्रस्ताव पर सारे विधायक पक्ष में मतदान करेंगे. सदन में बहुमत साबित करने के लिए मतदान के दौरान सारे विधायकों को पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए कहा गया है.

सोमवार को सभी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे

उधर, विश्वास मत पर वोट देने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक रविवार रात में ही विशेष विमान से हैदराबाद से रांची पहुंच गए. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद दो फरवरी को कांग्रेस और झामुमो के इन विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया था.रांची वापस आने पर सभी को स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराया गया, जहां से सोमवार को सभी एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे.

सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों के वापस लौटने पर चम्पाई सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं . पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे और हेमंत सोरेन के विरोध में बयान दे रहे झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने भी सरकार को समर्थन देने की घोषणा की.

शिबु सोरेन का बयान

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से काफी दुखी नज़र आ रहे हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे को साजिश के तहत भाजपा और ईडी ने फंसाया. झामुमो के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने एक लिखित संदेश जारी किया है. संदेश में लिखा है कि वह बीमार रहते हैं.

इस कारण डाक्टर उन्हें जनता के बीच उपस्थित रहने व दौड़-भाग करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. मेरा बेटा सभी की सेवा किया करता था. उसे बड़ी साजिश के तहत झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल दिया गया. आदिवासी जब भी लड़ता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है और जेल भेज दिया जाता है.

गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई आज

ईडी की कार्रवाई को चुनौती देने वाली हेमंत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments