HomeAdivasi Dailyगुजरात में आदिवासी शख्स को जलाया, 80% शरीर हुआ प्रभावित

गुजरात में आदिवासी शख्स को जलाया, 80% शरीर हुआ प्रभावित

गुजरात के भरूच ज़िले मेंं एक आदिवासी युवक को जला दिया गया है. युवक का शरीर 80 प्रतिशत तक जल चुका है और वे गंभीर रूप से घयाल भी है.

गुजरात (Tribes of Gujarat) के भरूच ज़िले में आदिवासी युवक सहित उसका घर जलाकर (Tribal youngster burned) सब तहस-नहस कर दिया गया है. युवक का शरीर 80 प्रतिशत जल चुका है और वो अभी आईसीयू में भर्ती हैं.

पीड़ित का नाम किशन कालुभाई वसावा है और वे भरूच ज़िले के आली क्षेत्र के निवासी हैं.

शुक्रवार को भरूच जिले के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा, ”हमने इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया है.

आरोपी ने अपने बयान में कहा कि उसका इरादा बदला लेने का था और उसने गलती से गलत व्यक्ति पर पेट्रोल फेंक दिया.

वहीं जैसे ही ये घटना सुर्खियों में आई, आप पार्टी के विधायक और आदिवासी नेता चैतर वसावा शुक्रवार को पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे.

क्या है पूरा मामला

सोमवार की सुबह पीड़ित ने दरवाज़े पर खटखटाने की आवाज़ सुनी और वो उठ खड़ा हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही किशन दरवाज़ा खोलने लगा, आरोपी (मुहं पर कपड़ा ढके) ने उसे जला दिया.

यह वारदात चाहे गलती से हुई हो या किसी वज़ह से लेकिन किशन की जिंदगी अब पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है. किशन का 80 प्रतिशत शरीर जल चुका है.

वहीं आप नेता चैतर वसावा ने कहा कि आदिवासी युवाओं और छात्रों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है. यहां तक कि जांच भी ठीक से नहीं की जाती है. हमने भरूच पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और उनसे इस मामले की जल्द से जल्द जांच करने को कहा है.

उन्होंने आगे कहा, “वह 80 प्रतिशत तक गंभीर रूप से जल गया. वह एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. इलाज के खर्च के लिए भी हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों से अपील करते हैं कि वे परिवार की आर्थिक मदद करें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments