HomeAdivasi DailyMP में दो आदिवासियों की हत्या से तुरंत पहले का वीडियो वायरल...

MP में दो आदिवासियों की हत्या से तुरंत पहले का वीडियो वायरल हुआ

इन लोगों के हाथों में डंडे नज़र आ रहे हैं. ये लोग इन आदिवासियों से कुछ पूछताछ कर रहे हैं. बीच बीच में सुना जा सकता है कि ये लोग इन आदिवासियों को गाली भी दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इन आदिवासियों से जुर्म क़बूल करने के लिए कहा जा रहा है.

मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में जिन दो आदिवासियों की हत्या की गई, उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. इस वीडियो में दो लोगों को कुछ लोग घेर कर खड़े हैं.

इन लोगों के हाथों में डंडे नज़र आ रहे हैं. ये लोग इन आदिवासियों से कुछ पूछताछ कर रहे हैं. बीच बीच में सुना जा सकता है कि ये लोग इन आदिवासियों को गाली भी दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इन आदिवासियों से जुर्म क़बूल करने के लिए कहा जा रहा है.

इसके साथ ही उनसे पूछा जा रहा है कि उनके साथ इस काम में कौन कौन और शामिल था. बताया जा रहा है कि इन आदिवासियों को पीट पीट कर मार डालने से ठीक पहले यह वीडियो बनाया गया था.

मध्य प्रदेश के सिवनी में दो आदिवासियों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. ख़बरों के अनुसार गौमांस की तस्करी के बहाने कुछ युवकों ने तीन आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा. इन में से दो की मौत हो गई.

जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के हवाले से छपी ख़बरों में बताया गया है कि मौके से लगभग 12 किलो मांस मिला है. 

कांग्रेस का आरोप है कि इस हत्याकांड में बजरंग दल के लोग शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार मामला सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत बादलपार चौकी क्षेत्र के सिमरिया गांव का है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात को तीन आदिवासियों को कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद इन तीनों के साथ लाठी और डंडे से पिटाई की गई. 

यह भी दावा किया गया है कि कुच लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में कुछ लोग गौमांस के साथ पकड़े गए हैं. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट के बाद दो लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. 

बताया गया कि कुरई के गांव सागर और सिमरिया गांव के 54 वर्षीय धानशाह और 60 वर्षीय संपत बट्टी को कुछ युवकों ने लाठियों से पीटा था. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले बजरंग दल से जुड़े हैं.

मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही नाराज़ लोगों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर बरघाट विधायक अर्जुन सिंह का ककोडिया भी कुरई पहुंचे. 

उन्होंने भी आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. विधायक ककोडिया ने कहा कि शिवराज जी, ये जंगलराज नहीं तो क्या है..? भीड़ की मांग है कि पीड़ित परिवार को नौकरी के अलावा एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. 

 इस मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली है. इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है. 

परिवारजनों व क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी वर्ग के साथ दमन व उत्पीड़न की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. हमने इसके पूर्व नेमावर, खरगोन व खंडवा की घटनाएं भी देखी हैं. 

आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आई थी. इस घटना में भी आरोपियों के भाजपा से जुड़े कनेक्शन की बात सामने आ रही है. कमल नाथ ने सरकार से मांग की है कि, इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा कर, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए व घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी ने बताया कि कुरई पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. कुछ आरोपी नामजद हैं, कुछ अज्ञात हैं. हमने 2-3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. 

पीड़ितों के घर से करीब 12 किलोग्राम मांस मिला है. कुरई थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके का कहना है कि मौके से मिला मांस जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments