HomeAdivasi Dailyआदिवासी विश्वनाथन की मौत बनी रहस्य, ना कोई अपराधी, ना कोई इंसाफ

आदिवासी विश्वनाथन की मौत बनी रहस्य, ना कोई अपराधी, ना कोई इंसाफ

केरल के वायनाड ज़िले के 46 वर्षीय विश्वनाथन आदिवासी की मौत का अपराधी अभी तक नहीं पकड़ा गया हैं और ना ही इंसाफ मिल पा रहा हैं.

केरल के वायनाड ज़िले के 46 वर्षीय आदिवासी की मौत के पीछे का कारण अभी तक उजागर नहीं हो पाया हैं. यह मौत अब तक एक रहस्य बनी हुई हैं. जिससे पर्दा उठता हुआ नज़र नहीं आ रहा हैं. मामले की जांच कर रही केरल पुलिस की अपराध शाखा इकाई अभी भी इस मामले से जुड़े आरोपियों को ना तो पकड़ पाई है.

अफ़सोस की बात तो यह है कि इस मामले में अभी तक यह ही साफ़ नहीं हो पाया है कि आरोपी कौन है. इस केस में विश्वनाथन की आत्महत्या वाली बात का भी निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है. दरअसल यह मामला केरल के वायनाड ज़िले के कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है.

इस मामले को करीब 8 महीने का वक्त बीत चुका है. यह घटना गुरुवार 9 फरवरी 2023 की है. गुरुवार को 46 वर्षीय विश्वनाथन नामक एक आदिवासी अपनी पत्नी और नवजात बेटे से मिलने के लिए प्रतीक्षालय में इंतज़ार कर रहा था. इनके नवजात बेटे का जन्म बुधवार को हुआ था.


तभी किसी ने उस पर मोबाइल और पैसे चुराने का आरोप लगाकर उससे घसीटते हुए सुरक्षाकर्मियों के पास ले गए.
उसने और उसकी सास लीला ने लोगों को समझने की कोशिश भी की वो र्सिफ अपनी पत्नी और नवजात बेटे से मिलने आया था.


लेकिन फिर भी भीड़ ने उसके और उसकी सास की बात नहीं सुनी और सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस के पास मामल दर्ज करने की बात भी कही. हालांकि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मामला दर्ज नहीं हुआ था. फिर कुछ लोग उसे बार-बार परशान करने लगे. तभी वह परिसर से शर्ट, मोबाइल फोन, चप्पल और टिफिन बॉक्स को कवर में छोड़कर से भाग गया था.


परिजनों के हिसाब से वह उस रात यानी गुरुवार रात को घर वापिस नहीं आया. जिसके बाद उसकी सास लीला ने मेडिकल कॉलेज पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज भी कराई थी. आरोप के हिसाब से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे रिश्तेदारों के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया था.


उनके भाई विनोद ने कहा था की पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए भी शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी और ना ही मामले को गंभीरता से ले रही थी. जबकी उनके भाई की सास ने गुमशुदगी की शिकायत उसी रात को दर्ज करा दी थी और जब वह थाने गया तो पुलिस ने यह कहा की वायनाड से कई लोग आते है और कहते है की उनका कोई गुमशुदा हो गया हैं.


इसके साथ पुलिस ने उससे यह भी कहा था की वह नशे में थे. जिसके बाद उनके भाई ने कहा की वो मेडिकल जांच के लिए भी तयार हैं. तब जाके पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज की. पुलिस ने कहा की उनकी सास लीला की शिकायत उन तक नहीं पहुँची थी. लेकिन उनके भाई विनोद की शिकायत मिलते ही शिकायत दर्ज कर ली थी. इसके साथ ही पुलिस ने

यह भी कहा की उन्होंने शिकायत दर्ज कराने आए लोगों का अपमान नहीं किया था. जिसके बाद विश्वनाथन का शव कोझीकोड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर के पेड़ पर लटकी मिली. फिर पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों को दे दिया गया था.


शुरुआत में मामले की जांच असिस्टेंट कमिश्नर के सुदर्शन और मेडिकल कॉलेज पुलिस ने की थी. इसके साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में विश्वनाथन के बैग की तलाशी लेते समय भाग हुए देखा गया था. इन्होंने अस्पताल कर्मियों, गवाहों और अन्य लोगों से भी बातचीत की लेकिन इसके बाद भी अपराधी का पता नहीं लग पाया हैं.


जांच से असंतुष्ट होकर परिजनों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से शिकायत की हैं. जिसके बाद मामला क्राइम ब्रांच यूनिट को दे दिया गया हैं. क्योंकि परिजनों का कहना है की विश्वनाथन ने उस पर लगे चोरी के आरोप के कारण मानसिक आघात होने से आत्महत्या की हैं.


अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने विश्वनाथन पर चोरी का आरोप लगाने वाले लोगों से भी पूछताछ की हैं. लेकीन तब भी सबूत नहीं मिला और क्राइम ब्रांच का दावा है कि मामले में पर्याप्त सबूत ना होने के कारण किसी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता हैं.


सरकार ने बाद में विश्वनाथन के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देनी की घोषणा की और सही तरह से जांच का वादा भी किया हैं. हालांकि इन सब बातों से यह पता चलता है की जांच तो हो रही हैं. फिर भी जांच का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा हैं. जिसे पीड़ित और उसके परिवार को कई दिनों और महीनों तक इंसाफ नहीं मिल पा रहा हैं.


इस पूरे मामले में जो सबसे शर्मनाक बात है कि अभी तक पुलिस ने यह सोचा भी नहीं है कि क्या विश्वनाथ ने चोरी की कोशिश की थी. अगर उस पर झूठा इल्ज़ाम लगाया गया था तो यह अपने आप में गंभीर मामला है. क्योंकि उसके परिवार का आरोप है कि जिस तरह से उसे बेइज्जत किया गया था उससे वो बेहद परेशान था और शायद यही उसकी मौत का कारण भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments