HomeAdivasi DailyLok Sabha Election 2024: असम, मणिपुर, मेघालय समेत पूर्वोत्तर के 8 राज्यों...

Lok Sabha Election 2024: असम, मणिपुर, मेघालय समेत पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में मतदान कब, देखें पूरा शेड्यूल

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों ने अपने-अपने टारगेट सेट किए हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर के राज्यों की अहमियत किसी से छिपी नहीं है.

चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर समेत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में सात चरण में लोकसभा चुनाव होगा और 4 जून को वोटों की गिनती होगी. इसके साथ ही चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

वहीं नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में 25 लोकसभा सीटों पर पहले और दूसरे चरण में चुनाव होगा, जबकि असम की 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरण में चुनाव होगा.

सियासी समीकरण

पूर्वोत्तर भारत के राज्य अपने स्थान और चीन और अन्य पड़ोसियों के साथ साझा होने वाली सीमा के कारण काफी अहमियत रखते हैं.

पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के बीच मुकाबला है. क्षेत्रीय दलों का इस क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से वर्चस्व रहा है. राष्ट्रीय दलों को अपनी स्थिति स्थापित करने में कठिनाई हो रही है.

हालांकि, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी आम चुनावों में जीत के लिए एक गंभीर दावेदर बन गई है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दावा भी किया है कि बीजेपी गठबंधन पूर्वोत्तर की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल करेगा.

हालांकि, यह क्षेत्र अब एक संभावित स्विंग स्टेट है, जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों अंतिम परिणाम को प्रभावित करने की क्षमता रखता है. क्षेत्रिय दल इन इलाकों में नियंत्रण के लिए लड़ते हैं.

बीजेपी एक बार फिर उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में NDA के लिए नेतृत्व करेगी. लेकिन उन्हें एक बार फिर कांग्रेस और क्षेत्रिय दलों दोनों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिनका इन क्षेत्रों में सत्तारूढ़ सरकार की तुलना में थोड़ा बेहतर इतिहास है.

असम लोकसभा सीट

असम की कुल 14 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में वोटिंग होंगी. जिसमें 19 अप्रैल को होने वाली पहले चरण के चुनाव में कुल 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में फिर पांच सीटों पर चुनाव होंगे और 7 मई को होने वाली तीसरे चरण की वोटिंग में बची हुई 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

असम की दो लोकसभा सीटें – कोकराझार और दीपू, अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने असम में 7 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस महज तीन सीटें ही अपने नाम कर पाई थी. बीजेपी-कांग्रेस के एआईयूडीएफ को तीन सीटें और एक सीट पर  निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. 

अरुणाचल प्रदेश लोकसभा सीट

अरुणाचल प्रदेश की कुल 2 लोकसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होगा. 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण की वोटिंग में अरुणाचल प्रदेश के लोग वोट डालेंगे. यानी अरुणाचल पूर्व और अरुणाचल पश्मिच में एक ही दिन वोट डाले जाएंगे.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी.

मणिपुर लोकसभा सीट

मणिपुर की कुल 2 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा जिसमें दोनों लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. क्योंकि यह इलाका अति संवेदनशील है इस लिहाज से मणिपुर आउटर सीट पर दूसरे चरण में, यानी 26 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे. मणिपुर का आउटर मणिपुर सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है.

साल 2019 में यहां बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी तो एक सीट पर NPF ने अपने नाम की थी.

मेघालय लोकसभा सीट

मेघालय की कुल 2 लोकसभा सीटों पर पहले ही चरण में चुनाव करवाए जाएंगे. दोनों सीट पर चुनाव 19 अप्रैल को कराए जाएंगे.

मेघालय की दोनों लोकसभा सीटें – शिलांग और तुरा, आदिवासियों के लिए आरक्षित है.

2019 लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी और एक सीट पर NPP ने जीत हासिल की थी.

मिज़ोरम लोकसभा सीट

मिज़ोरम में सिर्फ एक लोकसभा सीट है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित और जिस पर एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा. 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण की वोटिंग में ही मिज़ोरम में वोट डाले जाएंगे. मिज़ोरम की एक सीट

साल 2019 के चुनाव में यहां की एक सीट पर मिज़ो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की थी.

नागालैंड लोकसभा सीट

नागालैंड में भी सिर्फ एक लोकसभा सीट है जिस पर एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा .19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण की वोटिंग में ही नागालैंड में वोट डाले जाएंगे.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नागलैंड की लोकसभा सीट पर NDPP ने जीत हासिल की थी.

त्रिपुरा लोकसभा सीट

त्रिपुरा की कुल 2 लोकसभा सीटों पर एक दो चरण में चुनाव होगा. 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण की वोटिंग में एक सीट पर चुनाव होगा और 26 अप्रैल को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग में बची हुई एक सीट पर वोट डाले जाएंगे.

त्रिपुरा की त्रिपुरा ईस्ट सीट, अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी.

सिक्किम लोकसभा सीट

सिक्किम की सिर्फ एक लोकसभा सीट है जिस पर एक ही चरण में चुनाव होगा. 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण की वोटिंग में ही सिक्किम वासी वोट डालेंगे.

2019 लोकसभा चुनाव में सिक्किम की एक सीट पर एसकेएम को जीत मिली थी.

केंद्र में 10 साल सत्तारुढ़ पार्टी यानि बीजेपी के एजेंडे में पूर्वोत्तर काफी महत्व रखता है. कई केंद्रीय मंत्री लगातार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करते हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर की 25 सीटों में से बीजेपी ने 13 सीटें जीती थी और कांग्रेस महज 3 सीटें जीत पाई थी. बाकी सीटों पर क्षेत्रीय दल और निर्दलीय जीते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments