HomeAdivasi Dailyराजस्थान: एक कांस्टेबल की हत्या के मामले में 3 आदिवासी गिरफ्तार

राजस्थान: एक कांस्टेबल की हत्या के मामले में 3 आदिवासी गिरफ्तार

विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से कांस्टेबल निरंजन ने बीच में हस्तक्षेप किया और एक युवक को पकड़कर दूर ले गया. लेकिन कुछ लोगों ने उनकी आँखों में धूल झोंककर, उन्हें नीचे गिरा दिया और चाकू से वार करने लगे. चाकू मारकर वे सभी वहाँ से भागने में कामयाब हो गए. बताया जा रहा है कि वे नशे में धुत थे.

राजस्थान के सिरोही जिले के सरूपगंज में शुक्रवार देर रात एक कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में जिला पुलिस ने रविवार को तीन आदिवासी लोगों को गिरफ्तार किया.

सिरोही के एसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश गरासिया, प्रकाश गरासिया और रतनलाल गरासिया, सभी बीस साल के हैं.

उन्होंने बताया कि मृत पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह सरूपगंज पुलिस थाना में नियुक्त थे और जिले के आदिवासी क्षेत्र गांव लौटाना में धार्मिक त्योहार महाशिवरात्रि के उत्सव के मद्देनजर ड्यूटी पर थे. यह समारोह देर रात तक जारी रहा और देर रात 1 बजे के दो युवा आदिवासी गुटों में झड़प हो गई.

इस विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से कांस्टेबल निरंजन ने बीच में हस्तक्षेप किया और एक युवक को पकड़कर दूर ले गया. लेकिन कुछ लोगों ने उनकी आँखों में धूल झोंककर, उन्हें नीचे गिरा दिया और चाकू से वार करने लगे. चाकू मारकर वे सभी वहाँ से भागने में कामयाब हो गए. बताया जा रहा है कि वे नशे में धुत थे.

नागौर जिले के गोटन के रहने वाले मृतक पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह तीन साल से सरूपगंज में तैनात थे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद अलसुबह नागौर के गोटन से मृतक के परिजन सरूपगंज अस्पताल पहुचे और परिजनों ने मृतक को शहिद का दर्जा देने, शहादत देने वाले जवान के दोनों बच्चियों के पढ़ाई की जिम्मेवारी राज्य सरकार द्वारा लेने तथा नाम अनुसार गैलंट्री अवॉर्ड देने की मांग की रखी है.

साथ ही उन्होंने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से पूरे मामले का संज्ञान लेकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में अबतक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.

रविवार को प्रदेश सरकार ने जान गंवाने वाले कांस्टेबल निरंजन सिंह पर निर्भर उसके परिवार के लिए सहायता के रूप में नौकरी और कुल 1.35 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments