HomeAdivasi Dailyमणिपुर की कुकी मैतई हिंसा में फिर हुई 2 लोगों की मौत

मणिपुर की कुकी मैतई हिंसा में फिर हुई 2 लोगों की मौत

मणिपुर में कुकी-मैतई के संघर्ष में फिर हुई 2 लोगों की मौत और 7 लोग घायल

मणिपुर के चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों के सीमावर्ती इलाके में भारी गोलीबारी हुई. मणिपुर पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हुए हैं.


इसके अलावा इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने कहा है कि हाल ही में मणिपुर के खोइरेंटक गांव में हुई गोलीबारी में एक 30 वर्षीय ग्राम रक्षा वॉलेंटियर (VDV) जंगमिनलुन गंगटे की भी मौत हुई हैं.

इसके साथ ही नारानसेना वार्ड नंबर 8 के रहने वाले 40 वर्षीय किसान सलाम जोतीन और उनका बेटा गोली लगने से घायल हो गए हैं.यह दोनों हिनुन्गेई मैनिंग लीकाई में खेतों में थे. उसी समय गोली इनके सीने में लग गई और फिर इनका ईलाज अब इंफ़ाल के निजी हस्पताल में चल रहा हैं.

दरसल यह हथियारबंद संघर्ष मणिपुर में 3 मई से कुकी-मैतई समुदायों के बीच चल रहा हैं. जिसमें 160 लोग मारे जा चुके हैं और सैंकड़ों घायल हुए हैं. इसके अलावा कम से कम 60 हज़ार लोगों को अपने घर छोड़ कर भागना पड़ा. मणिपुर में चल रही हिंसा में अभी तक 5000 से अधिक एफआईआर र्दज हुई हैं.
मणिपुर में कुकी-मैतई के बीच चल रही हिंसा का कोई समाधान नज़र नहीं आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments