HomeAdivasi Dailyतलसरा विधानसभा: बीजेपी और बीजेडी के मुकाबले कांग्रेस ने हॉकी चैंपियन उतारा

तलसरा विधानसभा: बीजेपी और बीजेडी के मुकाबले कांग्रेस ने हॉकी चैंपियन उतारा

ओडिशा के तलसरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी और आदिवासी प्रबोध तिर्की को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है. उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी विधायक भवानी शंकर भोई और बीजेडी के बिनय टोप्पो से है.

ओडिशा का तलसरा विधानसभा (Odisha Assembly Election 2024) क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है. ओडिशा में इस साल विधानसभा और लोकसभा दोनों ही चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं.

इसलिए देश की दिग्गज पार्टियों जैसे कांग्रेस और बीजेपी यहां पर दुगना ध्यान दे रही हैं.

कांग्रेस ने तलसरा विधानसभा क्षेत्र से प्रबोध तिर्की को दावेदार के रूप में उतारा है. कांग्रेस प्रबोध तिर्की के नाम की घोषणा कर, क्षेत्र में अपने खो हुई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने की कोशिश कर रही है.

उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी विधायक भवानी शंकर भोई और बीजेडी के बिनय टोप्पो से है

विधानसभा में तलसरा अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट है. 2019 को छोड़कर, 1974 से 2019 तक होने वाले 12 चुनावों में से 9 चुनावों में कांग्रेस ने यह सीट हासिल की है.

राज्य में 13 मई 2024 से 1 जून 2024 तक विधानसभा सहित लोकसभा चुनाव होने वाले है. राज्य में विधानसभा की कुल 147 सीटें है, जिनमें से 33 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं.

प्रबोध तिर्की देश के अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रहे चुके है. वे उरांव आदिवासी समुदाय से हैं. उनके बड़े भाई इग्नेस तिर्की ने भी हॉकी खेल में काफी नाम बनाया है.

प्रबोध का नाम तलसरा क्षेत्र के हॉकी दीवानों के बीच मशहूर है. वहीं इस क्षेत्र के बालीशंकारा ब्लॉक से कई महान आदिवासी हॉकी खिलाड़ी आते है.

जिनमें दिलीप तिर्की सहित कई बड़े हॉकी खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं.   

तीन बार विधायक बने डॉ प्रफुल्ल माझी ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. इसलिए कांग्रेस को एक ऐसे चहरे की तलाश थी, जो क्षेत्र में जाना पहचना हो.

अगस्त 2023 में प्रबोध एयर इंडिया की नौकरी छोड़ने के बाद स्थायी रूप से बालीशंकरा ब्लॉक में लौट आए. इसके कुछ समय बाद 4 सितंबर को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए.

तब से वह लगातर क्षेत्र के लोगों से मिलते आ रहे है और उनकी परेशानियों को समझने का प्रयास कर रहे हैं.  

इसके अलावा बीजेडी पार्टी ने हॉकी के दीवाने और आदिवासी ईसाई वोटों को आकर्षित करने के लिए सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से प्रबोध के रोल मॉडल दिलीप को मैदान में उतारा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments