HomeAdivasi Dailyपहली आदिवासी मॉडल दिव्यानी कटारा आरोपों से घिरी

पहली आदिवासी मॉडल दिव्यानी कटारा आरोपों से घिरी

पहली आदिवासी मॉडल और बेटी बचाओ अभियान, उदयपुर की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर दिव्यानी कटारा पर कई आरोप लगाए गए है. उन आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने अपना एक वीडियो भी जारी किया है.

देश की पहली आदिवासी मॉडल और बेटी बचाओ अभियान (Save the Girl Child Campaign), उदयपुर की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर दिव्यानी कटारा (Dr Divyani Katara) पर कई आरोप लगाए गए हैं.

डॉक्टर दिव्यानी कटारा पर नौकरी दिलाने के नाम पर जोधपुर में एक शख्स से 5 लाख रुपये से लेकर इस साल की शुरुआत में उदयपुर के अंबामाता और भूपालपुरा पुलिस स्टेशनों में कुछ शिकायतें दर्ज है.

इसके अलावा दिव्यानी पर बाल तस्करी (Child trafficking), सेक्स रैकेट चलाने (Running a sex racket) और फर्जी तरीकों से पैसे ठगने जैसे मामलों पर शिकायतें दर्ज है.

5 लाख रुपये नौकरी मामला

जोधपुर के चांदपोल के रामनिवास डागा (Ramniwas Daga) ने डॉ. दिव्यानी कटारा के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है.

रामनिवास डागा जो स्वयंभू सामाजिक कार्यकर्ता है. उन्होंने बताया है कि जयपुर सचिवालय सहित सरकारी विभागों के दौरे के दौरान उनकी मुलाकात दिव्यानी से हुई थी. उस समय दिव्यानी ने खुद को समाज कल्याण मंत्री और उदयपुर का डॉक्टर बताया था.

दिव्यानी ने रामनिवास को समाज कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के वादे के बदले किस्तों में 5 लाख रुपये देने को कहा था.

ऐसा दावा किया गया है की जब दिव्यानी से नौकरी देने के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने उसे धोखा देकर पैसे हड़पने की बात कबूल कर ली.

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्रियों एंव अधिकारियों से जुड़े भंवरी कांड जैसी वीडियो क्लिपिंग अपने पास होने का दावा किया है.

जांच में दिव्यानी के खिलाफ उदयपुर के दो पुलिस स्टेशनों में बाल तस्करी और जबरन वसूली जैसे अपराधों की पिछली शिकायतों का पता चला है.

अंबामाता थाना में दर्ज शिकायत

एक महिला ने 21 अप्रैल को अंबामाता थाने (Ambamata police station) में यह शिकायत दर्ज की थी कि दिव्यानी ने खुद को समाज कल्याण विभाग की मंत्री और बच्चों की राजदूत बताकर बेहतर भविष्य देने के नाम पर एक बच्ची को गोद लिया.

फिर बाद में पता चला कि दिव्यानी ने कथित तौर पर लड़की को गुजरात में किसी को बेच दिया.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि बच्चे से जुड़े इस मामले की पूछताछ में दिव्यानी की धोखाधड़ी गतिविधियों का संकेत मिला है. जिसमें आधिकारिक पदों की आड़ में सौदेबाजी करना, बाल तस्करी में शामिल होने के साथ ही वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने में पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग करना आदि मामले शामिल है.

इसके अलावा दिव्यानी पर ब्लैकमेल के माध्यम से जबरन वसूली करने जैसे मामले शामिल होने का दावा किया गया है.

भूपालपुरा थाना में दर्ज शिकायत

डॉ. दिव्यानी के खिलाफ अंबामाता थाने के अलावा 19 अप्रैल को भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में भी एक शिकायत दर्ज किया गया है.

भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में ऐसा कहा गया है कि एक युवक ने किसी काम के लिए दिव्यानी से कलक्ट्रेट में मुलाकात हुई.

वहां पर दिव्यानी ने खुद को महिला आयोग की सदस्य और उदयपुर एंबेसडर ऑफ चिल्ड्रन (a member of the Women’s Commission and Udaipur’s ambassador for children) होने का दावा करने वाली के साथ ही सीएम, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और विभिन्न मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अच्छी जान पहचान होने का दावा किया था.

दिव्यानी ने राकेश और संभागीय आयुक्त कार्यालय के बीच भूमि विवाद का फायदा उठाया और मामले को निपटाने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की.

प्रारंभिक मांग पूरी करने के बाद राकेश को भूपालपुरा में दिव्यानी के घर का लालच दिया गया. जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया और अतिरिक्त 15 लाख रुपये देने के लिए मजबूर किया गया.

जिसके बाद दिव्यानी ने कथित तौर पर उसका एक आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा करते हुए उसे मनगढ़ंत बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी थी.

डॉक्टर दिव्यानी कटारा का वीडियो

यह भी देखें- https://www.instagram.com/reel/C1T8lCtBmYQ/?igsh=cjhsdW5uaGxvNWQ0

वहीं दिव्यानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर जबाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे है और निराधार है.

उनके हिसाब से ये दावे शिकायतकर्ता रामनिवास डागा द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है.

दिव्यानी ने कहा कि उन्होंने न तो कोई पैसा लिया है और न ही किसी से झूठा वादा किया है.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने वीडियो में ताराचंद मीना को एक पिता के रूप में चित्रित किया और सुझाव दिया कि डागा ने उसके प्रति बुरे इरादे रखे, अभद्र व्यवहार किया.

उन्होंने यह भी कहा कि वह झूठे आरोपों के लिए डागा के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मामला दायर करेंगी.

हालांकि डॉक्टर दिव्यानी कटारा पर लगे आरोपों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई हैं.

डॉक्टर दिव्यानी कटारा कौन है?

डॉक्टर दिव्यानी कटारा दक्षिण राजस्थान के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक़ रखती है. उनका जन्म राजस्थान के डूंगरपुर शहर के एक छोटे गांव गुड़ीघाटा में हुआ.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से करने के बाद अभिनय किया है. उन्हें मॉडलिंग और अभिनय में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

दिव्यानी कटारा ने अपनी पढ़ाई डूंगरपुर के केंद्रीय विद्यालय में किया है. इसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) प्राप्त की.

उनके माता-पिता दोनों सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं.

दिव्यानी ने राजस्थान में सबसे कम उम्र की कास्टिंग डायरेक्टर होने का गौरव प्राप्त किया हुआ है.

इसके अलावा दिव्यानी ने पिछले 12-13 वर्षों में अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है.

दिव्यानी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न होकर आदिवासी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा रही हैं और उन्हें अपनी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है.

पुरस्कार

दिव्यानी कटारा को दादा साहब फाल्के फैशन यूथ आइकन लाइफ स्टाइल अवार्ड, कैनन मिस इंडिया रनर अप 2018, मिस आयरन मेडेन ऑफ दिवा ऑफ इंडिया इंटरनेशनल 2018, मिस लेकसिटी 2017 अवार्ड आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

इसके साथ ही दिव्यानी सिल्वर स्क्रीन पर 2020 की फिल्म लव आजकल-2 में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ भी काम कर चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments