HomeAdivasi Dailyकोयंबटूर: आदिवासी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्राम सभा...

कोयंबटूर: आदिवासी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्राम सभा की बैठकों में प्रस्ताव पारित करने का आग्रह

तमिलनाडु की बस्तियों में बुनियादी सुविधा से जुड़े प्रस्ताव को पारित करने के लिए ब्लॉक विकास अधिकारी ने कलेक्टर से बैठक की मांग की है. प्रस्ताव में कई बुनियादी सुविधाएं जैसी जरुरी मांगे शामिल है.

तमिलनाडु के कोयंबटूर ज़िला प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों की 15 वन बस्तियों को 27 दिसंबर को ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने के साथ अपनी-अपनी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं को पूराटय करने के लिए प्रस्ताव पारित करने के लिए कहा है.

इसके अलावा इरोड के ज़िला कलेक्टर राजा गोपाल सुनकारा (Raja Gopal Sunkara) ने बताया है कि तलावडी (Talavadi), एंथियूर(Talavadi) के साथ ही सत्यमंगलम (Sathyamangalam) के ब्लॉक विकास अधिकारी (Block Development Officers – BDOs) ने यह आग्रह किया है कि बरगुर (Bargur), हसनूर (Hasanur), तालामलाई (Talamalai) और गुथियालाथुर (Guthiyalathur) की ग्राम पंचायतों की बस्तियों में बैठके आयोजित किया जाए.

कलेक्टर ने कहा है कि वन अधिकार अधिनियम (FRA- Forest Rights Act) 2006 और अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम (Traditional Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act) 2006 के हिसाब से आदिवासी एंव वन क्षेत्रों के बस्तियों में ग्राम सभा बैठकें आयोजित करने की जरुरत है.

राजा गोपाल सुनकारा ने बताया कि हर लिस्टेड बस्तियों में बैठकें आयोजित की जानी चाहिए और बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए.

इसके साथ ही प्रस्ताव को उपखण्ड स्तरीय समिति (sub-divisional level committee) को परीक्षण के लिए भेजा जाना चाहिए. उन्होंने हर बस्तियों के बैठकों में जिन प्रस्तावों को पारित करने की जरुरत है उन्हें बीडीओ को भेज दिया है.

कलेक्टर सुनकारा के द्वारा बीडीओ को जो पत्र भेजा है उसमें हर बस्तियों में मांगी जाने वाली सुविधाएं लिखी गई है.

पत्र में लिखी जरुरतें

बस्तियों की सुविधाओं में बरगुर ग्राम पंचायत के अनाइपोडु बस्ती में 840 मीटर के लिए टार-टॉप वाली सड़क की जरुरत है, थालाकाराई में 600 मीटर कंक्रीट सड़क की जरुरत है, थम्मुट्टी में 120 मीटर और ओन्नाकाराई में 200 मीटर कंक्रीट सड़क की जरुरत है.

थोल्ली में 1,800 मीटर की टार रोड, सोलकनाई में सामुदायिक हॉल, राशन की दुकान और आंगनवाड़ी केंद्र और कथिरीमलाई में सड़क, बिजली कनेक्शन, सामुदायिक हॉल और आंगनवाड़ी केंद्र आदि कि जरुरत शामिल है.

इसके साथ ही तालामलाई पंचायत के मावनाथम में 401 मीटर, कालीथिंबम में 1,271 मीटर और रामारानई में 1,068 मीटर की टार रोड की जरुरत है.

तालामलाई में सब-स्टेशन, इटाराई में सेल फोन टावर के साथ ही हसनूर पंचायत के गेथेसल में 1,260 मीटर के लिए टार रोड और मोबाइल टावर, हसनूर में सेल फोन टावर और गुथियालाथुर पंचायत के मल्लियाम्मन दुर्गम में बिजली कनेक्शन आदि जरुरत है.

लेकिन इन प्रस्तावों पर तमिलनाडु ट्राइबल पीपल एसोसिएशन ने यह कहा कि बुनियादी सुविधाओं को लागू करने के लिए ग्राम सभाओं से प्रस्ताव मांगना उचित नहीं है क्योंकि उनका गठन उस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया था.

तमिलनाडु ट्राइबल पीपल एसोसिएशन ने यह भी कहा कि बीडीओ को एफआरए के अंतर्गत ग्राम सभा की बैठकें बुलाने का निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है.

इसके अलावा ज़िला को ऑर्डिनेटर एस. मोहन कुमार ने कलेक्टर को एक पत्र में यह लिखा है कि उन्होंने कहा कि बैठकों के दौरान उठाए जाने वाले 18 कार्यों में से नौ सड़कों से संबंधित, चार भवनों से संबंधित और दो बिजली आपूर्ति से संबंधित विषय थे.

एस मोहन कुमार ने बताया कि एफआरए 2006 की धारा 3(2) के अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए वन भूमि का उपयोग किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments