HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: प्रियंका गांधी की मंडला में बड़ी घोषणा,...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: प्रियंका गांधी की मंडला में बड़ी घोषणा, 12वीं तक के बच्चों को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा

आदिवासियों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आदिवासी बहुल मंडला में चुनावी सभा को संबोधित किया.इसी के साथ उन्होने कांग्रेस द्वारा ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ लागू करने का ऐलान करते हुए कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिग्गजों की चुनावी सभाएं शुरू हो गई हैं. इस कड़ी में राज्य के दौरे पर आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आदिवासी बहुल मंडला में चुनावी सभा को संबोधित किया.


प्रियंका गांधी ने मंडला में बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जिस स्थान पर 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी होगी, वहां छठी अनुसूची लागू की जाएगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग पद तत्काल भरे जाएंगे.


इसी के साथ उन्होने कांग्रेस द्वारा ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ लागू करने का ऐलान करते हुए कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा 12वीं तक के बच्चों को 500 से 1500 रुपए तक की राशि भी दी जाएगी.


प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी जी कहती थीं कि आदिवासियों की संस्कृति सबसे सुंदर संस्कृति है क्योंकि आप प्रकृति के बीच रहते हैं. उन्होने कहा कि आदिवासियों की पगड़ी उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है.

ये उनके सम्मान का प्रतीक है और जब हम चुनाव में आपके बीच आते हैं तो अलग अलग घोषणाएं करते हैं.
प्रियंका ने कहा कि ये घोषणाएं करते हैं तो हम एक तरह से अपनी पगड़ी आपके सामने रखते हैं.

अगर हमने अपने वादे अपनी घोषणाएं पूरी नहीं की तो हम अपनी पगड़ी का सम्मान नहीं करेंगे. इसलिए हम अपने वादे और घोषणाएं पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


प्रियंका गांधी ने कहा की कांगेस वन अधिकार नियम आपके लिए ही लेकर आयी ताकी जंगलों पर पहला अधिकार आपका ही हो. यह आपकी संस्कृति है इसलिए इसे बचाना है और इसे मजबूत करना सरकार का काम है. इसलिए आपको वन अधिकार दिया है.


अपने संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर सरकार आएगी तो तेंदूपत्ता के लिए 4000 रुपए आपको दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी पेसा कानून लागू करेंगे.


बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं अपने पूरे संबोधन में वह बीजेपी पर हमलावर रहीं. उन्होने बीजेपी पर घोटालों और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वो ध्यान भटकाने का काम करती है.

जब बीजेपी सत्ता में होती है जो कुछ नहीं करती. जनता को आगे बढ़ाने का काम नहीं करती. फिर चुनाव का समय नजदीक आया तो वो बड़ी बड़ी घोषणाएं करने लगती है.


वो आपको चप्पलें, छाते पकड़ा देते हैं लेकिन इससे आपका मुंह बंद नहीं कराया जा सकता. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप हमारी बातों पर मत जाइए लेकिन अपने अनुभव के आधार पर देखिए. बीजेपी ने 18 साल में 22 हजार घोषणाएं की लेकिन उनमे से कितनी पूरी हुई है.


उन्होंने शिवराज सरकार का नाम लिए बिना कहा कि 225 महीनों की सरकार में 250 घोटाले हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि 18 मंडला-जबलपुर रोड 10 साल से बन रहा है. पहले 4 लेन की बन रही थी, अब 2 लेन की बन रही है लेकिन बना नहीं पाए.


उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के वक्त केवल बड़े-बड़े दावे करती है. वे बस आदिवासियों की भावनाओं से खेलते हैं.


जाति आधारित गणना पर बोलीं

प्रियंका गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ये करना ही नहीं चाहती.

उन्होंने कहा की जाति जनगणना होनी चाहिए. इससे पता चलेगा कि ओबीसी, आदिवासी किस वर्ग के कितने लोग हैं. दलित कितने हैं, आदिवासी कितने हैं.

गिनती करनी चाहिए तभी पता चलेगा कि सही हो रहा है कि नहीं हो रहा है. बिहार में गिनती की गई. पता चला कि 84 प्रतिशत लोग ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के हैं.

जिनकी आबादी ज्यादा है, उन्हें पद और मौका नहीं मिल रहा है. हम चाहते हैं कि गिनती से लोगों के साथ न्याय हो. लेकिन ये सरकार इतना भी नहीं करना चाहती है. ये कहते हैं कि हम जनता और समाज को बांटना चाहते हैं. हम सभी को न्याय देना चाहते हैं.


पांच विधानसभाओं को साधने की कोशिश
गौरतलब है की मंडला ज़िले की तीनों विधानसभाएं मंडला, निवास और बिछिया आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इसके अलावा डिंडौरी ज़िले की शाहपुर भी आदिवासी बहुल क्षेत्र है.


2018 के विधानसभा चुनाव के कांग्रेस ने मंडला और डिंडौरी जिले में सफलता मिली थी. कांग्रेस ने डिंडौरी जिले की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments