HomeAdivasi Dailyतमिलनाडु: कोविड टीके को लेकर हिचक धर्मपुरी की जनजातीय आबादी को कर...

तमिलनाडु: कोविड टीके को लेकर हिचक धर्मपुरी की जनजातीय आबादी को कर रहा प्रभावित

किसान मजदूर संघ के जिला सचिव प्रपथपन ने कहा कि वाथलमलाई और सिथेरी में पीएचसी हैं जहां टीके उपलब्ध हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग यह आश्वासन नहीं दे सकता कि उन्होंने बस्ती के सभी लोगों को टीकाकरण प्रदान किया है.

तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में आदिवासी आबादी में कोविड वैक्सीन का डर होने के कारण यहां टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ है. हालांकि जनजातीय कल्याण संघों ने कोविड टीके के बारे में गलत धारणा को दूर करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान आयोजित करने पर जोर दिया और प्रशासन से घर-घर टीकाकरण अभियान चलाने का आग्रह किया.

जिले में 9.15 लाख से अधिक लोग जो कि कुल आबादी का 76 फीसदी है, को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, जबकि 5.75 लाख लोग जो कि 48 फीसदी आबादी है, ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है.

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने खराब टीकाकरण दर के लिए लोगों, विशेषकर आदिवासी आबादी में हिचकिचाहट को जिम्मेदार ठहराया.

हरूर के पूर्व विधायक और मलाइवल मक्कल संगम के अध्यक्ष दिल्ली बाबू ने कहा कि आदिवासी आबादी के लगभग 60 फीसदी को टीका नहीं मिला है. इसका एक कारण जागरूकता की कमी है. कोविड-19 कुछ समय के लिए आसपास रहा है और कोई कह सकता है कि यह है घातक बीमारी के बारे में जानना असंभव है लेकिन ऐसा नहीं है.

दिल्ली बाबू ने समझाया कि अधिकांश आदिवासी आबादी आत्मसंतुष्ट है कि वे समाज से दूर रहते हैं और इसलिए उन्हें लगता है कि संक्रमण उन तक नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा, “हम जहां भी कर सकते हैं, हम जागरूकता बढ़ाते हैं, अक्सर यह सिर्फ एक छोटी आबादी तक पहुंचता है. जिला प्रशासन को टीकाकरण अभियान में सुधार के लिए इस बीमारी पर जागरूकता फैलानी चाहिए.”

किसान मजदूर संघ के जिला सचिव प्रपथपन ने कहा कि वाथलमलाई और सिथेरी में पीएचसी हैं जहां टीके उपलब्ध हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग यह आश्वासन नहीं दे सकता कि उन्होंने बस्ती के सभी लोगों को टीकाकरण प्रदान किया है.

वहीं सिथेरी में 66 से अधिक गांव हैं और शायद जागरूकता सिर्फ 30 फीसदी लोगों तक ही पहुंच पाई है. बहुतों ने तो अपनी पहली खुराक तक नहीं ली है. अलकट्टू, एरियुर में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाना चाहिए और जिन लोगों को उनके टीके नहीं मिले हैं, उनकी पहचान की जानी चाहिए और उन्हें टीका लगाया जाना चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जिले में हर हफ्ते 455 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा हर रोज 100 यादृच्छिक गांवों में एक मोबाइल स्वास्थ्य अभियान चलाया जाता है.

उन्होंने कहा, “जागरूकता की कमी यहां कोई मुद्दा नहीं है. कई लोगों को टीका नहीं लगाने का कारण उनकी भाग लेने की अनिच्छा है. न सिर्फ आदिवासी, यहां तक ​​कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले कई लोगों ने अपनी दूसरी खुराक नहीं ली है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments