HomeAdivasi Dailyझारखंड के साहिबगंज में 12 टुकड़ों में मिला आदिवासी महिला का शव,...

झारखंड के साहिबगंज में 12 टुकड़ों में मिला आदिवासी महिला का शव, पति हिरासत में

साहिबगंज के एसपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि साहिबगंज में आदिवासी समुदाय की एक 22 वर्षीय महिला के शरीर के 18 टुकड़े मिले हैं. शरीर के कुछ हिस्से अभी भी गायब हैं और उनकी तलाश जारी है. उनके पति दिलदार अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मृतक उसकी दूसरी पत्नी थी.

दिल्ली के चर्चित ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ की तरह झारखंड के साहिबगंज में एक आदिवासी महिला की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. राज्य के बोरियो थाना क्षेत्र के साहिबगंज में कथित तौर पर आदिवासी महिला रूबिका पहाड़िया शव के कई टुकड़े करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

अब इस हत्या पर संज्ञान लेते हुए बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह घटना बेहद क्रूर है और आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत अमानवीय कृत्य है. आदिम जनजाति पहाड़िया की लड़की की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देना घोर क्रूरता है. मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपकर आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.”

संजय सेठ ने ट्विट किया, “दिलदार अंसारी द्वारा साहिबगंज में पहाड़िया जनजाति की लड़की की बिजली की आरी से हत्या राज्य सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति का उदाहरण है. हैरानी की बात है कि मोमबत्ती गिरोह इस मुद्दे पर पूरी तरह से खामोश है. हत्या पर चुप.”

उन्होंने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब हेमंत सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण राज्य में हो रहा है.

वहीं संथाल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने रविवार को बताया कि झारखंड के साहिबगंज हत्याकांड की जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़िता के पति ने निजी विवाद को लेकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी.

क्या है मामला?

दरअसल, झारखंड पुलिस ने रविवार (18 दिसंबर) को दिलदार अंसारी नामक एक शख्स को साहिबगंज में अपनी लिव-इन पार्टनर रूबिका पहाड़िया की हत्या करने और उसके कई टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जानकारी दी कि 12 टुकड़ों में कटा हुआ 22 वर्षीय आदिवासी महिला रूबिका पहाड़िया का शव मिला. पुलिस ने पीड़िता के पति को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, शव के कुछ हिस्से अभी भी लापता हैं. पुलिस ने कहा कि लापता शरीर के अंगों का पता लगाने के लिए तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता आरोपी की दूसरी पत्नी थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़िता रूबिका पहाड़िया 28 वर्षीय दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी जो आदिम पहाड़िया जनजाति से थी.स्थानीय निवासियों ने जिले के बोरिया इलाके में पीड़ित के शव के टुकड़ों को देखा, जिन्हें कुत्ते खींच रहे थे और बाद में पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया.

साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक (SP) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि दिलदार अंसारी ने रूबिका पहाड़िया से प्रेम विवाह किया था लेकिन उनमें अक्सर विवाद होता रहता था. दो से तीन दिनों पूर्व आपसी विवाद के बाद अंसारी ने रूबिका की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर दिए.

उन्होंने बताया कि पुलिस को सबसे पहले रूबिका के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना दी थी जिसके बाद उसकी तलाश प्रारंभ की गयी.

वहीं बोरियो के थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों से शव के कम से कम 13 टुकड़े बरामद किए गए थे. जांच करने पर पाया गया कि शव के ये टुकड़े बोरिया क्षेत्र के डोंडा पहाड़ निवासी 22 वर्षीय महिला के थे. स्थानीय लोग इस घटना से हतप्रभ थे.

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) (साहिबगंज) राजेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि पीड़िता के शव के कुछ टुकड़े जिले के एक खाली पड़े घर में मिले हैं. दुबे ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद हत्या के सिलसिले में अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसडीपीओ ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इलाके में हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. विस्तृत जांच के बाद और जानकारी मिल सकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments