HomeAdivasi Dailyउत्तर प्रदेश: दो आदिवासी महिलाओं के काटे गए बाल

उत्तर प्रदेश: दो आदिवासी महिलाओं के काटे गए बाल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में दो आदिवासी पुरूषों ने अपने ही समुदाय के दो महिलाओं के बाल काटे. दरअसल महिलाओं पर यह इल्ज़ाम लगाया गया था की उनका दूसरे समुदाय के साथ अवैध संबध है.


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर ज़िले (Kushinagar) में दो आदिवासी पुरूषो ने अपने ही समुदाय की दो महिलाओं का उत्पीड़न करके उनके बाल काट दिए. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक महिलाओं पर यह इल्ज़ाम लगाया है की उनका दूसरे गाँव के पुरूषो के साथ प्रेम संबंध है. जिसकी वज़ह से ही इन पुरूषो ने इन महिलाओं का अपमान किया था.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को पकड़ लिया है और दो की तालाशी जारी है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता से तहकीकात की जाएगी.

इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ सेक्शन 354 (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक धमकी) और 147 (दंगे) के अंतर्गत शिकायत दर्ज की गई है.
पुलिस ने कहा कि एक महिला की मां सोमवार शाम को घटना की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची.

शिकायत में उसने अपने गांव की एक महिला समेत पांच लोगों पर उसकी बेटी (लगभग 20 साल की) और पड़ोस की एक विवाहित महिला (30 साल की) को पीटने का आरोप लगाया.

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कथित तौर पर दूसरे गांवों के पुरुषों को अपने घरों में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए उसकी बेटी और उसके पड़ोसी की पिटाई की.

क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने दोनों महिलाओं को गांव में एक जगह पर खींच लिया. महिलाओं ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके बाल काट दिए. जब कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया तो मामला सुलझ गया.”
पुलिस ने कहा कि शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपों की पुष्टि के लिए एक टीम गांव भेजी गई.

क्या है पूरा मामला?
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में 5 अपराधी शामिल है और इसमें एक महिला भी शामिल है. दरअसल इन सभी ने पीड़ित महिलाओं के घर में दूसरे गाँव के पुरूषों को घर के अंदर जाते हुए देख लिया. जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया की इन दोनों पुरूषों का इन दोनों पीड़िताओं के साथ अवैध संबंध है.
जिसके बाद दोनों महिलाओं को पीटा गया. वहीं महिलाओं के विरोध करने पर अपराधियों ने उनके बाल काट दिए.

कुशीनगर के एसपी धवल जयसवाल ने कहा, “घटना रविवार को हुई लेकिन पुलिस को सोमवार को सूचित किया गया. हमने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. हम यह जांचने के लिए ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रहे हैं कि क्या घटना के पीछे कोई गलत मकसद था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments