HomeAdivasi Dailyझारखंड: गैर-आदिवासी हड़प रहे आदिवासियों की जमीन

झारखंड: गैर-आदिवासी हड़प रहे आदिवासियों की जमीन

झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति ने जमशेदपुर अंचल के कालीमाटी मौजा के खाता नंबर 2 स्थित आदिवासी स्व. कुना हो की रैयती जमीन पर गैर-आदिवासी ने कब्जा कर लिया है.


झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एंव पंचायती राज समिति ने जमशेदपुर अंचल के कालीमाटी मौजा के खाता नंबर 2 स्थित आदिवासी स्व. कुना हो की रैयती के जमीन पर किसी गैर-आदिवासी के द्वारा घर बना लिया गया है.


गैर-आदिवासी ने इस जमीन को अपने नाम पर नामांतरित करवाने के मामले को लेकर भू-वापसी में आदेश पारित होने के बावजूद कब्जा किए गए जमीन पर कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई, इस पर सवाल उठाया जा रहा है.


इस मामले को लेकर कुना हो की परिजन सिंगो हेस्सा ने सभापति से गुहार लगाई थी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उपायुक्त के नई दिल्ली से आते ही रैयत को कब्जा दिलाने की कार्रवाई होगी.


वहीं समिति के सभापति रामदास सोरेन ने यह मामला विधानसभा में उठाया था और मंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था.


सभापति ने जिला परिषद की जमीन का एक ब्योरा भी मांगा. साथ ही कहा कि जिला परिषद के आय का मुख्य स्रोत विभिन्न प्रखंडों में निर्मित मार्केट कॉमप्लेक्स, विवाह मंडप और हाट-बाजार होते हैं.


उन्होंने वैसी जमीन की भी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिस पर वर्तमान में जिला परिषद द्वारा कोई निर्माण नहीं किया गया है.


इसके अलावा समिति ने जिला प्रशासन को राशन में कटौती की जांच कर कहां गड़बड़ी हो रही, उसे दुरुस्त करते हुए लाभार्थियों को पूरा राशन दिलवाने का निर्देश दिया है.


15वें वित्त आयोग से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ कार्य प्रगति की जानकारी ली गई.
बैठक में आमंत्रित विधायक समीर मोहंती ने अपने क्षेत्र में हाथियों के कारण जानमाल की क्षति नहीं हो इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए वन विभाग को काम करने के लिए कहा गया है.


बैठक में विधायक मंगल कालिंदी व समीर मोहंती के अलावा डीडीसी मनीष कुमार, धालभूम के एसडीएम पीयूष सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, एनइपी निदेशक ज्योत्सना सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए हैं.

(प्रतिकात्मक तस्वीर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments