HomeAdivasi Daily18 बैगा आदिवासियों की मौत, मातम में डूबा छत्तीसगढ़, पीएम सीएम ने...

18 बैगा आदिवासियों की मौत, मातम में डूबा छत्तीसगढ़, पीएम सीएम ने जताया दुख

कवर्धा ज़िले में हुई दुर्घटना में अभी तक कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे में मारे गए सभी लोग बैगा समुदाय के बताए गए हैं. बैगा PVTG समुदाय है.

(Kawardha Accident) कवर्धा जिले में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 18 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे.

यह हादसा कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. जंगल से लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया.

पुलिस ने बताया है कि  घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 महिला और 1 पुरूष जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. 

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस हादसे में घायलों की संख्या चार है.

ज़िले के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा  “पिकअप वाहन में कुल 25 लोग सवार थे. कुल 18 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई है. 13 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि पांच घायल लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में 17 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं इसके अलावा तीन महिला और एक पुरूष घायल हुए है.”

मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया के ज़रिए दुख ज़ाहिर किया है

जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 25 से अधिक बैगा आदिवासी सोमवार दोपहर तकरीबन ढाई बजे कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पहुंचे. यहां इनका पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा पलटा. दुर्घटना में 18 बैगा आदिवासियों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बैगा आदिवासी को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विशेष रुपे से पिछड़ी जनजाति (Paritcularly Vulnerable Tribal Group) की सूचि में रखा गया है. बैगा आदिवासियों की घटती जनसंख्या एक बड़ी चिंता का विषय रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय,दुर्ग सांसद विजय बघेल,  उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के लिए रवाना हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments