HomeAdivasi Dailyयूपी से अगवा आदिवासी लड़की की राजस्थान में राचाई शादी

यूपी से अगवा आदिवासी लड़की की राजस्थान में राचाई शादी

राजस्थान के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक आदिवासी किशोरी की ज़बरदस्ती शादी का मामला पता चला है. इस लड़की को यूपी के सोनभद्र के एक गांव से अगवा किया गया. यह भी बताया गया है कि लड़की का अपहरण कर उसे शादी के लिए बेचा गया था.

यूपी (Uttar Pradesh) के सोनभद्र ज़िले (Sonbhadra distirct) से आदिवासी किशोरी को 14 अगस्त को अगवा किया गया था. अब पता चला है कि इस लड़की को राजस्थान में बेच दी गई है.

यह भी बताया गया है कि इस मामले में कुछ लोगों की ग़िरफ़्तारी हुई है.

लड़की के परिवार का कहना है कि पीड़िता के परिवार वालों और पुलिस अधिकारियों द्वारा कई बार खोजबीन के प्रयास किए गए. मगर इस प्रयास में उन्हें बस नाकामयाबी ही हासिल हुई.

अब इस मामले को डेढ़ माहीने होने वाले हैं. इस मामले में पुलिस कुछ हासिल नहीं कर पाई थी.

घटना के वक्त क्या हुआ

14 अगस्त की शाम को पीड़िता अपने घर में खाना बना रही थी. तभी वह कंही चली गई. जिसके बाद वो दोबारा घर नहीं लौटी. पुलिस और परिवार वालों द्वारा कई बार खोजबीन की गई. लेकिन वह पीड़िता को ढूंढने में असमर्थ रहे.

अब लड़की के पिता द्वारा इम मामले में एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल कुछ दिन पहले ही लड़की के पिता को दो अलग अलग नंबर से कॉल आया था.

कॉलिंग के दौरान एक व्यक्ति ने बताया की उनकी बेटी को सदर कोतावाली में रहने वाली एक महिला ने 2.70 लाख रूपये में बेचा था

वहीं बेचते समय उस महिला ने पीड़िता को अपनी बेटी बताकर परिचित करवाया.

पीड़िता के पिता द्वारा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अपहर्ताओ ने कुछ दिन तक उसको अपने घर में रखा. जिसके बाद सौदा तय होने पर उसकी शादी करवा दी गई.

इसके अलावा शादी के लिए लड़की का फ़र्जी आधार कार्ड भी बानवाया गया. इसमे पीड़िता की उम्र को पांच साल बड़ाकर दिखाया गया था.

कॉलिंग के द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस ने रीमा सहित दो अन्य लोगों को पकड़ लिया है. इन सभी पर अपहरण और लड़की को बेचने सहित अन्य धाराएं लगाई जाएंगी. वहीं पुलिस अधिकारी कहना है की मामले की तहकीकात अभी भी जारी है.

यह राजस्थान में आदिवासियो के साथ अपराध का कोई पहला मामला नहीं है.

2020 की क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान आदिवासियों के साथ अपराध के मामले में दूसरे नंबर पर आता है.

रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में आदिवासियों के साथ अपराध के करीब 1700 मामले दर्ज करवाए गए थे.

ऊपर दिए गए यह आकड़ें बताते हैं की पूरे देश में राजस्थान, आदिवासियों के साथ अपराध के मामले में दूसरे नंबर पर आता है. सिर्फ़ इन आंकड़ों की ही देखें तो हालातों को समझा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments