HomeAdivasi Dailyतेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: आदिवासी बस्तियों को थ्री-फेज बिजली आपूर्ति मिलेगी –...

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: आदिवासी बस्तियों को थ्री-फेज बिजली आपूर्ति मिलेगी – केसीआर

चंद्रशेखर राव ने कहा कि आदिवासी कल्याण आवासीय विद्यालयों (गुरुकुल) की स्थापना के अलावा हमने महबूबाबाद में एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी स्थापित किया है. निर्वाचन क्षेत्र में और अधिक शैक्षणिक संस्थान विकसित करने की योजनाएँ चल रही हैं.

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने बीआरएस के तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद तेलंगाना के दूरदराज के इलाकों, विशेषकर आदिवासी बस्तियों में थ्री-फेज बिजली आपूर्ति के साथ विद्युतीकरण पूरा करने का वादा किया है.

महबूबाबाद निर्वाचन क्षेत्र में प्रजा आशीर्वाद सभा की बैठक में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरएस सरकार ने निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासियों के खिलाफ सभी मामलों को वापस लेने के अलावा 25,000 एकड़ के लिए पोडु भूमि पट्टे जारी किए.

इसके अलावा सरकार ने तत्काल प्रभाव से पोडु भूमि लाभार्थियों के लिए रायथु बंधु और रायथु बीमा योजनाओं का भी विस्तार किया.

उन्होंने तेलंगाना में आदिवासियों के लिए राज्य सरकार की कई पहलों के बारे में भी बताया.

चंद्रशेखर राव ने कहा, “आदिवासी कल्याण आवासीय विद्यालयों (गुरुकुल) की स्थापना के अलावा हमने महबूबाबाद में एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी स्थापित किया है. निर्वाचन क्षेत्र में और अधिक शैक्षणिक संस्थान विकसित करने की योजनाएँ चल रही हैं.”

उन्होंने कहा कि एकीकृत जिला कार्यालय परिसर, सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य सुविधाओं की स्थापना के साथ-साथ महबूबाबाद जिले के निर्माण के बाद इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है.

केसीआर ने कहा कि बीआरएस सरकार ने वेन्नावरम नहर की मरम्मत के अलावा निर्वाचन क्षेत्र में नई सिंचाई सुविधा दी, अखेरु और मुनेरु धाराओं पर कई चेकडैम का निर्माण किया.

उन्होंने चल रहे विकास कार्यक्रमों को पूरा करने के अलावा क्षेत्र के औद्योगिक विकास के माध्यम से स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में सुधार करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर चन्द्रशेखर राव ने समझदारी से मतदान के महत्व को रेखांकित किया और लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके वोट क्षेत्र की सामूहिक प्रगति और समृद्धि में योगदान दें.  उन्होंने याद दिलाया कि पांच दशकों से अधिक समय तक पिछले कांग्रेस शासन के तहत, पलेयर निर्वाचन क्षेत्र ने कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं की.

तेलंगाना में BJP जीती तो मुख्यमंत्री OBC से होगा – अमित शाह

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति (OBC) से बनाया जाएगा. अमित शाह ने शुक्रवार को सूर्यापेट में हुई रैली में ये ऐलान किया.

अमित शाह ने कहा, “बीजेपी गरीबों की पार्टी है. कांग्रेस और बीआरएस दोनों पार्टियों की पारिवारिक पार्टियों के रूप में आलोचना की जाती है. केसीआर का लक्ष्य केटीआर को सीएम बनाना है.. और सोनिया गांधी के जीवन का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है. इन दोनों दलों ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अगर बीजेपी जीतेगी, तो पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री बनाएंगे.”

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के लोगों से राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए वोट देने की अपील की.

तेलंगाना जून 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बना था. उसके बाद तेलंगाना में पहला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था. इस बार तेलंगाना के लिए दूसरा विधानसभा चुनाव होना है. तेलंगाना में एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान निर्धारित है और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं और सत्ता पर क़ाबिज़ होने के लिए बहुमत का आँकड़ा 60 का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments