HomeAdivasi Dailyहैदराबाद में आदिवासी शिक्षकों ने तबादले के लिए किया विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद में आदिवासी शिक्षकों ने तबादले के लिए किया विरोध प्रदर्शन

कल यानी बुधवार को तेलंगाना आदिवासी कल्याण विभाग के अंतर्गत काम करने वाले पूरे राज्य के शिक्षकों ने तबादला नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन का नाम चलो कमिश्नरी था. जो की तेलंगाना स्टेट यूनाइटेड टीचर्स फेडरेशन के महासचिव चावा रवि के संरक्षण में हुआ था.

अक्सर लोग अपने मांगें पूरी ना होने पर विरोध या धरना प्रदर्शन करते है. जिससे सरकार का उनकी मांगों पर ध्यान जाए और उनकी मांगें पूरी हो सकें.

ऐसे ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है. जिसमें हैदराबाद के आदिवासी विद्यालय के शिक्षकों ने बहुत समय से तबादला नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन किया है.

दरअसल हैदराबाद में कल यानी बुधवार को तेलंगाना आदिवासी कल्याण विभाग (Telangana tribal welfare department) के अंतर्गत काम करने वाले पूरे राज्य के शिक्षकों ने एक चलो कमिश्नरी (chalo commissionerate) कार्यक्रम का आयोजन किया था.

इसके साथ ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत आदिवासी कल्याण विभाग के आयुक्त के कार्यालय को भी घेर लिया था.

आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 1800 से अधिक विद्यालय है. जिनमें 6000 से अधिक शिक्षक पढ़ाते हैं.

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व तेलंगाना स्टेट यूनाइटेड टीचर्स फेडरेशन (Telangana State United Teachers Federation) के महासचिव (General secretary) चावा रवि (Chava Ravi) ने किया.

इस मांग के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा की इससे पहले आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों के तबादले हुए थे. लेकिन इस बार इसका पालन नहीं किया गया.

उन्होंने आगे कहा कि जो शिक्षक ज्यादातर एजेंसी क्षेत्रों से आते है. उन्हें शिक्षा विभाग के आदिवासी कल्याण विभाग के आयुक्त द्वारा जनवरी में स्थानांतरण पर एक अधिसूचना जारी की गई थी.

जिसके तहत वे लोग आश्रम स्कूल आते थे पर फिर भी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में स्थानांतरण और पदोन्नति नहीं होने के कारण शिक्षकों को परेशानी हो रही है.

इस मांग के मुद्दे पर तेलंगाना ट्राइबल आश्रम स्कूल हेडमास्टर्स एसोसिएशन (Telangana Tribal Ashram Schools Headmasters Association) के अध्यक्ष (President) श्री श्री रामुलु (Sri Sri Ramulu) ने भी कहा है कि विधानसभा चुनाव की तारीख आने से पहले स्थानांतरण और पदोन्नति की तारीख़ों की घोषणा की जानी चाहिए. उन्होंने आदिवासी अध्यापकों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments