HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश : आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाला आरोपी किया गया...

मध्य प्रदेश : आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार

आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है. प्रवेश शुक्ला को भारतीय युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी बताया गया है. साथ ही बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी बताया गया है.

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सीधी पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी युवक को हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मंगलवार को एक बेहद अमानवीय और शर्मनाक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताए जा रहे प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स को एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते देखा जा सकता है.

इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करे हुए देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं इस मामले ने राज्य में राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आरोपी के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने का आदेश देना पड़ा.

सीधी जिले के एएसपी अंजू लता पटेल ने बताया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए एक जगह से दूसरी जगह छिपते रहने वाले शुक्ला को रात 2 बजे पकड़ा गया.

इससे पहले आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ बहारी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इसमें अश्लील हरकतें और शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने की धाराएं लगाई गई है.

आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है. प्रवेश शुक्ला को भारतीय युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी बताया गया है. साथ ही बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी बताया गया है. हालांकि केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला के प्रतिनिधि होने की खबरों का खंडन किया है.

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर शाम कहा कि सरकार आरोपी को एक उदाहरण बनाने के लिए “कड़ी से कड़ी सजा” सुनिश्चित करेगी. हम उसे (दोषी को) किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे.”

यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी भाजपा से है? इस पर चौहान ने कहा, “अपराधियों की कोई जाति, धर्म और पार्टी नहीं होती है. अपराधी तो अपराधी ही होता है. उसे बख्शा नहीं जाएगा.”

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, ”मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.”

यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी विधायक प्रतिनिधि है तो विष्णु शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग किसी पार्टी के नहीं होते हैं. वहीं जब विशेष रूप से पूछा गया कि क्या उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है, तो शर्मा ने कहा, “बिल्कुल.”

जबकि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ प्रवेश शुक्ला के कथित संबंधों ने विपक्षी कांग्रेस को आक्रामक कर दिया है, जिसने दावा किया कि चौंकाने वाली घटना मध्य प्रदेश में आदिवासी लोगों के खिलाफ हिंसा की व्यापक समस्या का नतीजा है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा, “राज्य के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने (एक व्यक्ति) के अत्याचार का वीडियो सामने आया है. सभ्य समाज में आदिवासी समुदाय के युवाओं के साथ इस तरह के घृणित कृत्य के लिए कोई जगह नहीं है.”

उन्होंने कहा, “इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है…दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए और मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार रोका जाना चाहिए.”

सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला और रीवा से बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला के साथ आरोपी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. हालांकि, पार्टी ने उसके साथ किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार किया है.

केदारनाथ शुक्ला ने कहा, “मैं उन्हें जानता हूं क्योंकि वह मेरे निर्वाचन क्षेत्र से हैं लेकिन वह मेरे प्रतिनिधि या भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं.”

वहीं पीड़ित शख्स दशमत रावत दिहाड़ी मजदूर है. पुलिस का कहना है कि वह बहुत डरा हुआ है और फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है.

मध्य प्रदेश देश का वो राज्य है जो आदिवासी जनसंख्या के लिहाज से नंबर एक पर आता है. लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में भी यह राज्य पहले नंबर पर है.

मध्य प्रदेश में बीजेपी लगातार आदिवासियों को सम्मान और अधिकार देने का दावा कर रही है. प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के कई दौरे कर चुके हैं. इसी महीने के पहले दिन ही प्रधानमंत्री शहडोल में आदिवासियों को संबोधित करके आए हैं.

लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों पर जुल्म बढ़ने की ही शिकायतें मिलती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments