HomeAdivasi Dailyएक सप्ताह में दूसरी बार मध्य प्रदेश आ रहे पीएम मोदी, आदिवासी...

एक सप्ताह में दूसरी बार मध्य प्रदेश आ रहे पीएम मोदी, आदिवासी वोटों को साधने की है रणनीति

आदिवासी लोगों से बातचीत के दौरान मोदी अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर फीडबैक लेंगे और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई यानि आज मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के लालपुर में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर उनका मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा है.

मध्य प्रदेश में करीब पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए उनकी यात्राओं को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. ख़ासकर इसलिए कि शहडोल आदिवासी बहुल जिला है और बीजेपी इस समुदाय को साधने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

शहडोल दौरे के दौरान पीएम मोदी सिकल सेल एनीमिया मिशन 2047 का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक वितरण भी करेंगे और विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से शहडोल के पकरिया गांव जाएंगे. जहां आम के पेड़ों की छांव में खटिया पर बैठकर देशी अंदाज में आदिवासी समुदाय, राज्य का नाम कमाने वाले फुटबॉल क्रांति के खिलाड़ियों, स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों और अन्य लोगों से बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी लोगों के साथ पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मोदी विंध्य क्षेत्र के प्रमुख आदिवासी नेताओं से भी बातचीत करेंगे. आदिवासी लोगों से बातचीत के दौरान मोदी अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर फीडबैक लेंगे और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

वहीं पीएम मोदी को परम्परागत आदिवासी भोजन परोसा जाएगा. जिसमें कोदो, भात और कुटकी खीर प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे. प्रशासन द्वारा इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

पूरा कार्यक्रम भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के मुताबिक होगा. प्रधानमंत्री के भोज में मोटा अनाज (मिलेट) को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है.

पीएम मोदी का शहडोल के पकरिया गांव में होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने आदिवासियों के घरों से 165 खाट यानि चारपाई जुटाई हैं. साथ ही यहां पर देसी तरीके से स्थाई दीवारों को खड़ा किया गया है. दीवारों में छोटे-छोटे झरोखे बनाए गए हैं जो आदिवासियों के रहन-सहन के तरीकों को दिखाते हैं. पूरे कार्यक्रम स्थल को इस तरह से डिजाइन किया है कि पीएम मोदी एक तरफ से बैठकर अलग-अलग समूह के साथ संवाद कर सकेंगे.

पीएम मोदी पकरिया गांव में चार आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे. दरअसल, पकरिया गांव में 4700 लोग निवास करते हैं. इनमें से 2200 लोग मतदान करते हैं. गांव में 700 घर जनजाति समाज के हैं. इनमें गोंड समाज के 250, बेगा समाज के 255, कोल समाज के 200, पनिका समाज के 10 और अन्य समाज के लोग शामिल हैं. पकरिया गांव में 3 टोला हैं.

इसके अलावा आज होने वाले कार्यक्रम में वे रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे. रानी दुर्गावती गौरव यात्रा बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह के सिंग्रामपुर, उत्तर प्रदेश के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को शुरू हुई थी. बालाघाट से होती हुई ये यात्रा बेहर, डिंडोरी, बिछिया, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ होते हुए शहडोल पहुंची है जिसका समापन आज पीएम मोदी करेंगे.

यह सारी कवायद मध्य प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ आदिवासी आबादी को साधने की है. मध्य प्रदेश की आबादी में करीब 17 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति हैं. राज्य विधानसभा की कुल 230 सीटों में 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

आदिवासी बहुल शहडोल

पीएम मोदी का शहडोल दौरा अहम माना जा रहा है. क्योंकि शहडोल संभाग अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र है और भाजपा यहां अपनी पैठ बनाना चाहती है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 में से 37 जनजतीय सीटों पर कब्जा जमाया था और लगातार तीसरी बार मध्य प्रदेश की सत्ता हासिल की थी.

हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में 47 एसटी सीटों में से कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि भाजपा 16 सीटों पर सिमट गई थी. इसका नतीजा यह हुआ था कि भाजपा को मध्य प्रदेश की सत्ता गंवानी पड़ी थी.

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 41.02 प्रतिशत वोट के साथ 109 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत वोट के साथ 114 सीटें मिली थी. ऐसे में साफ है कि इस चुनाव में आदिवासी वोट कम मिलने के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि डेढ़ साल बाद जोड़-तोड़ करके भाजपा ने दोबारा सरकार बना ली थी. लेकिन अब भाजपा नहीं चाहती कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उसका यही हश्र हो इसीलिए प्रधानमंत्री बार-बार अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

पीएम मोदी का MP दौरा

पीएम मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद वे 24 अप्रैल को वे रीवा आए थे जहां पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशाल जनसभा को संबोधित किया था.

27 जून को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे थे और पांच बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद उन्होंने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित किया था. अब फिर तीन दिन बाद पीएम शहडोल संभाग के लालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

(Image credit: Twitter)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments