HomeAdivasi Dailyओडिशा के आदिवासी क्षेत्रों में स्थापित 150 स्वास्थ्य केंद्रों को रोशन करने...

ओडिशा के आदिवासी क्षेत्रों में स्थापित 150 स्वास्थ्य केंद्रों को रोशन करने की योजना

ओडिशा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (odisha renewable energy development agency) 150 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सौर ऊर्जा से बिजली प्रदान करने की योजना बना रही है.

ओडिशा (Odisha) के आदिवासी इलाकों में सार्वजानिक स्वास्थ्य केंद्र (Public health centres) को जल्द ही सौर ऊर्जा स्रोतों (electricity from solar energy sources) से बिजली मिलने वाली है.

ओडिशा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (odisha renewable energy development agency) 150 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सौर ऊर्जा से बिजली प्रदान करने की योजना बना रही है.

इसके लिए ओआरईडीए (OREDA) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से ये आग्रह किया है की वे ट्राइबल एरिया सब प्लान (टीएएसपी) और शेड्यूल कास्ट सब प्लान (एससीएसपी) क्षेत्रों के ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों की एक सूची बनाए, जहां सौर फोटोवोल्टिक पैनलों की स्थापना की जा सकती है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव, ममता बारिक ने OREDA को टीएएसपी और एससीएसपी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल जिलों की सूची देने के लिए कहा है ताकि उन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली स्वास्थ्य केंद्रों की सूची को तैयार की जा सके.

ममता बारिक ने कहा,“ओआरईडीए से अनुरोध है की वो एससीएसपी और टीएएसपी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल ज़िलों की सूची हमें भेजे.”

वहीं एजेंसी द्वारा सिर्फ सौर परियोजनाओं की स्थापना ही नहीं की जाएगी बल्कि इसका रखरखाव भी एजेंसी द्वारा ही किया जाएगा.

इससे पहले 2022 में भी राज्य सरकार द्वारा ऐसी एक पहल की गई थी. इस योजना के तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के साथ-साथ जिला मुख्यालय अस्पतालों में ग्रिड सौर पैनल को लगाया गया था. उस समय कई उपमंडलीय अस्पतालों को भी सौर पैनल प्रदान किए गए थे.

स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा पिछले साल राज्य के शिक्षा विभाग ने भी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सौर पैनल लगाने की योजना बनाई थी. इस योजना के तहत राज्य के पांच विश्वविद्यालयों और 48 कॉलेजों का चयन किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments