HomeAdivasi Dailyत्रिपुरा: नाबालिग आदिवासी लड़की से बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ़्तार

त्रिपुरा: नाबालिग आदिवासी लड़की से बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ़्तार

त्रिपुरा में रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में राज्य की बीजेपी सरकार को सियासी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

त्रिपुरा के गोमती जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद उन्हें जिले के रायबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक, उदयपुर अनुमंडल की 15 वर्षीय लड़की के एक आरोपी के साथ करीब एक साल से संबंध थे.

युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था और उसी के अनुसार वह शनिवार को रायबाड़ी इलाके में आई थी. इसके बाद युवक लड़की को सुनसान जगह पर ले गया जहां उसके दो दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे.

किल्ला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी लक्ष्यबीर जमातिया के मुताबिक तीनों ने लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर उसे बेहोशी की हालत में वहीं  छोड़ दिया.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने लड़की की ओर से फोन कॉल आने के बाद कार्रवाई की.

अधिकारी ने कहा, “लड़की की हालत अब स्थिर है और तीन कथित बलात्कारियों को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. सामूहिक बलात्कार के प्रावधान के साथ-साथ कड़े POCSO अधिनियम के तहत जांच पहले ही शुरू हो चुकी है.”

त्रिपुरा में रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इससे पहले अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बलात्कार के तीन और मामले सामने आए थे. उनाकोटि जिले के कुमारघाट और खोवाई जिले के कल्याणपुर में हुए गैंगरेप के मामलों के बाद राज्य की बीजेपी सरकार को सियासी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

विपक्ष को राज्य में कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति पर बीजेपी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है जबकि राज्य में चुनाव होने में अब सिर्फ तीन महीने बचे हैं.

वहीं समुदाय आधारित संगठनों ने भी इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. 28 अक्टूबर को उनाकोटी जिले के कैलाशहर के अंतर्गत डालूगांव बाजार में निखिल बिष्णुप्रिया मणिपुरी युवा परिषद के बैनर तले बिष्णुप्रिया मणिपुरी समुदाय के लोगों ने  एक विशाल विरोध रैली की.

अगले ही दिन,मणिपुरी एक्य मंच ने,जिसमें मैतेई मणिपुरी और बिष्णुप्रिया मणिपुरी दोनों समुदाय के लोग शामिल थे, कैलाशहर शहर में एक विरोध मार्च निकाला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments