HomeAdivasi Dailyछत्तीसगढ़: नौकरी की मांग को लेकर NMDC बचेली के खिलाफ आदिवासी युवाओं...

छत्तीसगढ़: नौकरी की मांग को लेकर NMDC बचेली के खिलाफ आदिवासी युवाओं ने खोला मोर्चा

एनएमडीसी बचेली के खिलाफ आदिवासी युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. इन आदिवासी युवकों ने लेबर सप्लाई में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग कर रहे है. इससे पहले भी बीते जून महीने में आदिवासी महासभा के बैनर तले 58 गांव के ग्रामीण एनडीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोला था.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में गुरुवार को अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आसपास के करीब 12 पंचायत के ग्रामीणों ने एनएमडीसी (National Mineral Development Corporation) प्रबंधन के खिलाफ धरना शुरू किया.

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एनएमडीसी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं. बचेली स्थित एनएमडीसी चेक पोस्ट पर आयोजित धरने में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं.

प्रदर्शनकारियों ने एनएमडीसी प्रबंधन से लेबर सप्लाई के काम में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की. उनकी मांग थी कि प्लांट में स्थानीय लोगों को ही भर्ती किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें पूरी न होने पर और प्रदर्शन जारी रहने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन के कारण गुरुवार को एनएमडीसी प्लांट में कामकाज पूरी तरह ठप रहा.

प्रदर्शन में शामिल युवाओं का कहना था कि NMDC में लौह उत्खनन की वजह से हमारा गांव लाल पानी से प्रभावित हो गया है. कई सालों से हमे परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. बावजूद इसके इस प्लांट में रोजगार बाहरी लोगों को दिया जा रहा है.

लंबे समय से NMDC प्रबंधन से स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके विरोध में सभी ग्रामीण युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है. उनका कहना था कि नौकरी की मांग को लेकर सभी युवा लामबंद हैं.

गुरुवार सुबह करीब 4 बजे से ही ग्रामीण NMDC चेकपोस्ट के पास जमा होने लगे थे. युवाओं का आक्रोश देखते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार भी बचेली पहुंच गए थे. उन्होंने एनएमडीसी के अफसरों के साथ  बैठक की. इधर बैठक के बाद  जल्द ही मामले का समाधान निकालने की बात कही जा रही है.

लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर कोई ठोस बात सामने नहीं आई है. इससे नाराज युवाओं ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि आज ही उनके रोजगार पर निर्णय हो. उनका कहना है कि जब तक निर्णय नहीं हो जाता तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा और कोई भी ग्रामीण धरनास्थल से नहीं उठेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments