HomeAdivasi Dailyबीजेपी का 'नॉन-परफॉर्मर' विधायक नाबा माझी को मयूरभंज लोकसभा सीट सौंपना कितना...

बीजेपी का ‘नॉन-परफॉर्मर’ विधायक नाबा माझी को मयूरभंज लोकसभा सीट सौंपना कितना सही

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ने ओडिशा में पार्टी टिकट को लेकर अहम फैसला लिया है. पार्टी ने अपने बड़े दिग्गज़ नेता बिश्वेश्वर टुडू को हटाकर नाबा चरण माझी को मयूरभंज ज़िले के लिए चुना है. पार्टी के इस फैसले को खुद उनके नेता नकारात्मक नज़रिये से देख रहे है.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं और राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी ने ओडिशा में पार्टी टिकट को लेकर अहम फैसला लिया है.

नाबा चरन माझी राज्य के राइरंगपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक है. बीजेपी ने अपने बड़े दिग्गज नेता, बिश्वेश्वर टुडू (Bishweswar Tudu) को हटाकर नाबा चरन को चुना है.

बीजेपी पार्टी का यह फैसला इसलिए भी बड़ा माना जाना रहा है क्योंकि बिश्वेश्वर टुडू जनजातीय मामले और जल शक्ति के राज्य मंत्री हैं.

मयूरभंज आदिवासी बहुल ज़िला है. इसलिए राज्य के आदिवासी वोट बैंक इस फैसले से प्रभावित हो सकते हैं.

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने यह फैसला तब लिया, जब पार्टी में माझी के अप्रभावशाली कार्य की वज़ह से उन्हें टिकट ना देने पर विचार किया जा रहा था. बीजेपी के खुद के नेता इसे नकारात्मक नज़रिये से देख रहे हैं.

यह भी पढ़े:- https://mainbhibharat.co.in/elections/gujarat-tribal-leader-chhotu-vasava-forms-new-outfit-after-son-joins-bjp/

नाबा चरण ने पिछले पांच सालों में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोई भी काम नहीं किया है और न ही लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है.

कौन है नाबा चरण माझी

नाबा चरण माझी ने अपने राजनीति के शुरूआती चरणों में द्रौपदी मुर्मू के साथ काम किया है. उस समय द्रौपदी मुर्मू राइरंगपुर अधिसूचित क्षेत्र परिषद (NAC) की पार्षद थी.

इसके बाद नाबा माझी 2007 से 2012 तक राइरंगपुर एनएसी के अध्यक्ष बने.

अपने कॉलेज के समय में भी वे ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (All Jharkhand Student Union) के सदस्य रह चुके हैं.

वे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नेता थे. लेकिन 2019 में उन्होंने झामुमों की सदस्यता छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था.

यह भी पढ़े:- https://mainbhibharat.co.in/elections/what-is-estimate-of-madhya-pradesh-lok-sabha-election-2024-on-basis-of-previous-election-result/

मांझी के खिलाफ खड़े है मरांडी

नाबा चरण माझी और सुदाम मरांडी (Sudam marandi), दोनों ने ही अपने राजनीति करियर की शुरूआत झामुमों से की थी. लेकिन मरांडी को माझी के मुकाबले एक दिग्गज नेता माना जाता है.

मरांडी एक बार सांसद और पांच बार विधायक रह चुके है. मरांडी की मयूरभंज ज़िले के 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों में काफी मजबूत पकड़ मानी जा रही है.

वहीं बीजेपी के खुद के नेता ने माझी पर यह इलज़ाम लगाया है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.

यह भी कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मरांडी टुडू की भी इस बार अपने निर्वाचन क्षेत्र अच्छी परफॉमेंस नहीं रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments