HomeAdivasi DailyLok Sabha Elections 2024: नंदुरबार में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा...

Lok Sabha Elections 2024: नंदुरबार में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा – लिखकर दो आरक्षण नहीं छीनेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला है.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे देश के दलित, आदिवासी भाई बहनों की कभी कोई परवाह नहीं की.

पीएम मोदी ने कहा कि वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है… दलित, आदिवासी और अनुसूचित जाति का कोई हक नहीं छीन सकता, आरक्षण कोई मिटा नहीं सकता, ये मोदी की गारंटी है

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस कभी आरक्षण को लेकर झूठ तो कभी संविधान को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण (Reservation) बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है. लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है- दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों की सेवा मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा जैसी है. मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूं.

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि कितने ही आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था. आजादी के 60 साल बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी. ले

किन मैंने संकल्प लेकर हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव में बिजली पहुंचाई.

नंदुरबार लोकसभा सीट
महाराष्ट्र (Tribes of Maharashtra) में लोकसभा (Lok Sabha election 2024) की 48 सीटे हैं और इनमें से 4 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इन आरक्षित सीटों में से एक नंदुरबार है.

नंदुरबार (Nandurbar) लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट हैं, इनमें अक्कलकुवा, नंदुरबार, साक्री, शहादा, नवापुर, शिरपुर शामिल हैं.
बीजेपी ने डॉक्टर हिना विजयकुमार गावित और कांग्रेस ने ऐडवोकेट गोवाल कागडा पाडवी को उम्मीदवार के रूप में उतारा है.

भौगोलिक नज़रिए से अगर नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र को देखा जाए, तो ये क्षेत्र गुजरात और मध्यप्रदेश के नजदीक है. इसलिए इस क्षेत्र में भील समुदाय की जनसंख्या भी अच्छी खासी है.

इसलिए नंदुरबार लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. बाप पार्टी से रवीन्द्र रणजीत वलवी को दावेदार के रूप में उतारा है.

महाराष्ट्र की नंदुरबार सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला देखा जा रहा है.
वहीं बाप पार्टी के पास भील समुदाय का अच्छा खासा समर्थन होने की वज़ह से पार्टी के उम्मीदवार रवीन्द्र रणजीत वोट काटने का काम कर सकते हैं.

2019 चुनाव के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के डॉ हिना विजयकुमार गावित ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व राज्य मंत्री केसी पदवी को हराया था.

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हिना गावित ने लगभग 95,629 वोटों के अंतर से सीट जीती थी. उन्होंने कांग्रेस के के. सी. पाडवी को हराया. के. सी पाडवी के खाते में 5,43,507 वोट ही आए थे.

बीजेपी की हिना गावित तीसरी बार नंदुरबार सीट से चुनाव लड़ रही है. उनका मुकाबला इस बार गोवाल पाडव से होने वाला है. गोवाल पाडव के. सी पाडव के बेटे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments