टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू (Nara Chandrababu Naidu) ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने उन आदिवासियों को परेशान किया है जिन्होंने उन्हें पिछले चुनाव में सत्ता के लिए वोट दिया था.
एक विशाल सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जगन एक अराजक नेता हैं, जिन्होंने गिरीजन बच्चों के लाभ के लिए टीडीपी शासन के दौरान शुरू किए गए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.
उन्होंने कहा कि इस अपराधी मुख्यमंत्री ने लैटेराइट की आड़ में यहां से बॉक्साइट का भंडार लूट लिया और स्टॉक को अपनी पत्नी के स्वामित्व वाली भारती सीमेंट्स में ट्रांसफर कर दिया.
चंद्रबाबू नायडू ने सीएम जगन से सवाल किया कि पेंशनभोगियों के खातों में अब तक पैसा क्यों नहीं जमा किया गया, जबकि बटन जनवरी में ही दबाया गया था.
चंद्रबाबू नायडू ने पूछा, “बटन दबाने के 24 घंटे के भीतर पैसा जमा हो जाना चाहिए लेकिन आज तक पैसा जमा क्यों नहीं हुआ? लगता है बटन गरीबों के लिए नहीं बल्कि दलालों के लिए दबाए गए हैं.”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीडीपी शासन के दौरान गिरिजनों द्वारा अपने बागानों में उगाए गए कॉफी के पेड़ों को अराकू कॉफी का नाम दिया गया था. जीओ नंबर 3 के साथ आदिवासी युवाओं के लिए नौकरियां भी प्रदान की गईं थी.
टीडीपी सुप्रीमो ने पूछा कि क्या जगन ने कुछ किया है इन पांच वर्षों में इस क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि गिरिजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का पूरा श्रेय सिर्फ टीडीपी को जाता है. उन्होंने दिवंगत एनटी रामाराव के दिनों से लागू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को याद किया, जैसे कि गिरिजन बच्चों को दुनियाभर के सभी विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विद्योन्नथी योजना शुरू की थी. लेकिन इस मुख्यमंत्री ने ऐसी सभी योजनाएं वापस ले लीं.
चंद्रबाबू नायडू ने सभा में कहा, “मैं इन चुनावों के बाद राज्य में टीडीपी के सहयोगी एनडीए की सरकार बनने के तुरंत बाद आदिवासी युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जीओ नंबर 3 को फिर से पेश करने की जिम्मेदारी लूंगा.”
उन्होंने कहा कि यह गिरिजन गद्दार जगन दावा करता है कि वह धरती का पुत्र है. जगन गिरिजन का बेटा नहीं है बल्कि उनके लिए एक कैंसर कोशिका है.
टीडीपी सुप्रीमो ने कहा कि विजयवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो देखकर वाईएसआरसीपी नेता कांपने लगा.
उन्होंने लोगों से इन वाईएसआरसीपी नेताओं को अपने वोट से उचित सबक सिखाने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने आने वाले पांच वर्षों में युवाओं को 20 लाख नौकरियां देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. एनडीए सरकार बनने के तुरंत बाद वह उनके लिए और अधिक कल्याणकारी योजनाएं लागू करेंगे.
टीडीपी सुप्रीमो ने सभा को यह भी आश्वासन दिया कि राज्य में आने वाली एनडीए सरकार सभी लंबित समस्याओं का समाधान करेगी.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. जहां लोकसभा के लिए आदिवासियों के लिए एक सीट अरकू आरक्षित है. वहीं विधानसभा के लिए 7 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.