HomeAdivasi Dailyआंध्र प्रदेश की इस आदिवासी बस्ती में लोगों को मतदान के लिए...

आंध्र प्रदेश की इस आदिवासी बस्ती में लोगों को मतदान के लिए 8 किलोमीटर की करनी पड़ेगी यात्रा

लिंगापुरम आदिवासी बस्ती आंध प्रदेश के अनकापल्ले ज़िले में स्थित है. यहां कोंडा दौरा आदिवासी के 75 परिवार रहते हैं.

आंध्र प्रदेश (Tribes of Andhra Pradesh) के लिंगापुरम बस्ती (Lingapuram hamlet) में रहने वाले कोंडा दोरा (konda Dora) आदिवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं (Tribal basic facilities) भी उपलब्ध नहीं हैं.

वराहा नदी पार करने के लिए बालीघाटम से लिंगापुरम तक एक पुल बनाया गया था. लेकिन इस पुल को पार करने के बाद भी गाँव तक पहुंचने के लिए 1.5 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है.

लिंगापुरम आदिवासी बस्ती नर्सीपटनम नगरपालिका के अंतर्गत आने वाला इकलौता आदिवासी गाँव है. इसके बावजूद भी यहां रहने वाले 75 आदिवासी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

लिंगापुरम के आदिवासियों की बस यहीं मांग है कि इनके लिए पक्की सड़क और पीने के लिए साफ पानी का इंतज़ाम करवाया जाए.

इसके अलावा लिंगापुरम में 292 मतदाता है. इन सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपनी बस्ती से 8 किलोमीटर दूर कृष्णापुरम जाना पड़ता है.

आदिवासियों ने ज़िला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से यह मांग की है कि वे इनके गाँव में एक पोलिंग बूथ का इंतजाम करवा दें या फिर कोई अन्य प्रबंध करें.

अधिकारियों ने बताया कि लिंगापुरम आरक्षित वनों के अंतर्गत आता है, जिसके कारण यहां पर कोई भी विकास कार्य करने में कई रूकावटें आती हैं.

लिंगापुरम में रहने वाला राजू ने कहा कि हमारा गाँव दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. नागरपालिका से जुड़े होने के बावजूद भी हमें अभी तक पक्की सड़क और पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिला है.

राजू ने आगे बताया कि गाँव तक जाने के लिए एक कच्चा रास्ता मौजूद तो है लेकिन यह रास्ता भी बड़े-बडे पत्थरों और धूल-मिट्टी से भारा हुआ है.

ये रास्ता सिर्फ गाड़ी में आने वाले लोगों के लिए नहीं बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी खतरनाक है. इस रास्ते में एंबुलेंस भी आने में कतराती है.

राजू ने यह भी बताया की कैसे सड़क की वज़ह से इलाज़ में देरी के कारण गाँव में लोगों की मृत्यु हो जाती है.

उन्होंने कहा कि गाँव के एक व्यक्ति को सांप ने कटा था. लेकिन वे सड़क आभाव के कारण समय रहते अस्पाताल नहीं पहुंच सका और उसकी मृत्यु हो गई.

लिंगापुरम बस्ती के लिए पक्की सड़क न होना भी एक बड़ी समस्या है. जिसके कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी समस्या पानी की है. केंद्र सरकार द्वारा खोले गए जल जीवन मिशन योजना के तहत 2024 तक सभी घरों तक पानी पहुंचना था. इसके बावजूद आंध्र प्रदेश का लिंगापुरम में पानी की भीषण किल्लत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments