HomeAdivasi Dailyराजस्थान: बीजेपी के लिए आदिवासी वोट जुटाने अर्जुन मुंडा उदयपुर पहुंचे

राजस्थान: बीजेपी के लिए आदिवासी वोट जुटाने अर्जुन मुंडा उदयपुर पहुंचे

राजस्थान में आदिवासियों के लिये 25 विधान सभा सीटें आरक्षित हैं. इन सीटों पर पिछले यानि 2018 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को ख़ास सफलता नहीं मिली थी. लेकिन उसके बाद से पार्टी लगातार आदिवासियों में पैठ बढाने में जुटी है.

आज यानि 18 अगस्त को आदिवासी मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा राजस्थान पहुंच रहे हैं. उनकी इस यात्रा के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वो उदयपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा यहा के एक हॉल में आयोजित होगी जिसमें करीब 1200 लोग शामिल हो सकते हैं.

अर्जुन मुंडा उदयपुर की इस सभा में मौजूद लोगों को पिछले 9 साल में नरेन्द्र मोदी सरकार के आदिवासियों के लिए किये गए काम काज की जानकारी देंगे. इस सभा में शामिल लोगों के बारे में बताया गया है कि इसमें सरपंच, पंच, विधायक, पूर्व विधायक से लेकर सांसद तक मौजूद रहेंगे.

राजस्थान में इसी साल के अंत में विधान सभा के चुनाव होंगे. इस चुनाव में बीजेपी का मुकाबला सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस से होगा.

राजस्थान विधान सभा चुनाव में आदिवासी

राजस्थान में कुल जनसंख्या का करीब 13.5 प्रतिशत आदिवासी है.राज्य में कुल 200 विधान सभा सीटें हैं. इन में से 25 सीटें आदिवासी समुदायों के लिए आरक्षित हैं. इसलिए किसी भी पार्टी को आदिवासी वोटों की चिंता रहती है. राजस्थान में अक्सर मुकाबला कांग्रेस बनाम बीजेपी होता रहा है. लेकिन 2018 के विधान सभा चुनाव में आदिवासियों की एक पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने आदिवासी इलाकों में कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणिय बना दिया था.

इस पार्टी ने 2018 के विधान सभा चुनाव में दो सीटें भी जीत ली थीं. इस चुनाव में आदिवासी इलाकों में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था. पार्टी को 25 में से सिर्फ़ 10 सीटों पर ही कामयाबी मिली थी. जबकि कांग्रेस पार्टी ने 13 सीटें जीत ली थीं. इस साल राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होंगे.

इन दोनों ही राज्यों में भी साल 2018 के विधान सभा चुनावों में आदिवासी बीजेपी से नाराज़ नज़र आए थे. उसके बाद से बीजेपी ने इन तीनों ही राज्यों में आदिवासी वोटों पर फोकस किया है. इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद कमान संभाली है. वे राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाकों में कई रैली और अन्य कार्यक्रम कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments