HomeAdivasi Dailyनक्सली हमले के बीच छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 विधानसभा सीटों...

नक्सली हमले के बीच छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 विधानसभा सीटों पर 70% से अधिक मतदान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बीच सूरजपुर में जनसभा करने पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की विदाई तय है। कांग्रेस में अपराध और आतंक का बोलबाला है. पीएम ने कहा कि आदिवासियों की जमीन छीनने की साजिश हो रही है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य में सुकमा जिले में IED विस्फोट और कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की घटना के बीच शाम 5 बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से मतदान कराने वाले दल के दो सदस्यों समेत 3 लोग घायल हो गए. वहीं कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हुई.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ”पहले बड़ी घटनाएं होती थीं, अब छोटी घटनाएं हो रही हैं. मुझे लगता है कि भविष्य में यह भी बंद हो जायेगा. हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसके चलते गांवों के अंदर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट देंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने की संभावना है.”

सबसे ज्यादा मतदान खैरागढ़ में 76.31 प्रतिशत हुआ और सबसे कम वोटिंग बीजापुर में 40.98 प्रतिशत हुई.

मतदान के बीच नक्सलियों का आतंक

मतदान के बीच नक्सलियों ने जमकर आतंक मचाया. कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में नक्सली वारदातें और मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई.

ताड़मेटला और दुलेड के बीच CRPF जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगल में तैनात थे, इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया.

इससे पहले नक्सलियों ने कोंटा के बंडा इलाके में पोलिंग बूथ के बाहर हमला कर दिया. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग निकले.

नारायणपुर में भी ओरछा के तादुर के जंगल में STF जवानों से हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले.

20 में से 19 सीटें कांग्रेस के पास

जिन 20 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से 19 सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं. केवल एक राजनांदगांव सीट भाजपा के पास है. 2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट भाजपा के पास थी, लेकिन नक्सली हमले में विधायक की मौत के बाद हुए उप चुनाव में ये सीट कांग्रेस के खाते में चली गई.

ऐसे ही खैरागढ़ सीट जेसीसी-जे के पास थी लेकिन उप चुनाव में इस पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया. कवर्धा और मोहला-मानपुर सीट पर भी अभी कांग्रेस विधायक हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि पहले फेज के चुनाव में कांग्रेस के खाते में 18 से 19 सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल एक या दो सीटें जीत पाएगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह अपना चुनाव हार रहे हैं.

223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हैं. इनमें से 25 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 वोट डालने वाले मतदाता थे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments