HomeAdivasi Dailyछत्तीसगढ़: सीएम साय ने अबूझमाड़ में आदिवासी समुदाय के लिए कॉलेज खोलने...

छत्तीसगढ़: सीएम साय ने अबूझमाड़ में आदिवासी समुदाय के लिए कॉलेज खोलने की घोषणा की

शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अबूझमाड़ में नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में आदिवासी सुमदाय के लिए कॉलेज की स्थापना की घोषणा की है.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने शनिवार को नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर (Narayanpur’s Ramakrishna Mission Ashram premises) में एक कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है.

राज्य सरकार का दावा है कि ये कॉलेज विशेष रूप से आदिवासी बहुल बस्तर जिले के सबसे दूरस्थ स्थानों में से एक में बसे अबूझमाड़ के हाशिए पर रहने वाले आदिवासी समुदाय के लिए खोला जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉलेज अबूझमाड़ के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए पलायन करने से रोकेगा.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से बातचीत करते हुए ‘मलखंब'(Malkhamb) का प्रदर्शन भी देखा.

इसके बाद जब छात्रों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को तीरंदाजी करने का अनुरोध किया तब उन्होंने धनुष उठाया और लक्ष्य पर निशाना साधा.

इसके साथ ही उन्होंने नारायणपुर ज़िले (Narayanpur district) में 108 करोड़ रुपय की धनराशी से भी अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

वहीं दूसरी और किसान मेले (Kisan Mela) को संबोधित करते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि नारायणपुर ज़िले में किसानों के कल्याण को बढ़ावा देने में आश्रम का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने किसान मेले से किसानों को होने वाले फायदें के बारे में बात करते हुआ कहा कि यह मेला किसानों के लिए महत्वपूर्ण लाभ लाएगा और पूरे क्षेत्र के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के साथ ही विभिन्न चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिशन की सराहना की है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरकार और प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके संयुक्त प्रयासों से यह क्षेत्र विश्व स्तर पर पहचान बना रहा है.

क्षेत्र के युवा मलखंभ, तीरंदाजी और फुटबॉल जैसे विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने अबूझमाड़ जैसे अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के रोडमैप की सफलता के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ के वंचित समुदायों के साथ ही आदिवासी समुदाय को उनके समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल किया जा रहा है.

ये आदिवासी समुदाय शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पोषण और आवास जैसी विभिन्न आवश्यक सेवाओं से लाभार्थी बन रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman card), आधार कार्ड (Aadhar card), किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana), जनधन खाते (Jan Dhan accounts) और उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojana) के बारे में जिक्र किया.

इसके अलावा कृषि मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) ने कहा कि रामकृष्ण मिशन (Ramakrishna Mission) दूर-दराज के क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है.

इसके साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों के किसानों और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments