HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश: ट्रक पलटने से आदिवासी परिवार में एक की मौत, 6...

मध्य प्रदेश: ट्रक पलटने से आदिवासी परिवार में एक की मौत, 6 लोग घयाल

मध्यप्रदेश के खंडवा ज़िले के आदिवासी समाज में रहने वाले कैलाश के घर 6 लोग घयाल और एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल कैलाश के परिवार वाले घर के बाहर सो रहे थे. मंगलवार की सुबह टमाटर से भरा ट्रक परिवार वालों के ऊपर गिर गया.

मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के खंडवा ज़िले (Khandwa District) से 6 लोगों के घयाल और 1 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. अभी तक  इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को खंडवा ज़िले की पंधाना तहसील के आदिवासी समाज में रहने वाले कैलाश के घर श्राद्ध के लिए रिश्तेदार आए थे.

घयाल व्यक्तियों में कैलाश की बेटी और 5 अन्य सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा कैलाश के दमाद बलिराम के आखों और कान से खुन निकलने लगा. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की जांच से ये पता चला की बलिराम की मृत्यु हो चुकी है.

इन सभी को पंधाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल इन सभी का इलाज जारी है. वहीं बलिराम का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसके शव को परिवार को सौंप दिया गया है.

घटना के वक्त क्या हुआ

9 अक्टूबर सोमवार को कैलाश के घर उसकी बेटी अनिता, दमाद बलिराम, बेटे सुनिल, सहित उनकी पत्नी नाइजुबाई और एक अन्य व्यक्ति श्राद्ध के लिए आए थे.

वे सभी खाना खाकर घर के बाहर सो गए. फिर अगली सुबह मंगलवार को चार बजे कैलाश ने देखा की टमाटर से भरा ट्रक बड़ी लापरवाही से सड़क पर चल रहा है.

देखते ही देखते टमाटर से भरा ट्रक बाहर सोए हुए कैलाश के रिश्तेदारों के ऊपर पलट के गिर गया. जिसके बाद सभी को पास के अस्पताल में भर्ति करवाया गया है.

वहीं अस्पताल पहुंचते ही यह पता चला की कैलाश के दमाद बलिराम की मृत्यु हो चुकी है.

पुलिस ने मौके पर मौजूद ट्रक नंबर 12 GA 1974 को सीज़ कर दिया है. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments