HomeAdivasi Dailyजानिए 'साल' के पत्तों से अपने परिवार और बाकी महिलाओं के लिए...

जानिए ‘साल’ के पत्तों से अपने परिवार और बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने वाली शकुंतला की कहानी

श्रीमती शकुंतला सरदार जो की पश्चिम बंगाल के आदिवासी गांव शातनाला की रहने वाली है. जानिए कैसे संर्घष करके साल पत्तों से शकुंतला ने अपना और अपने साथ-साथ कई महिलाओं का जीवन बदला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चंद्रयान-3, G20, स्वच्छता, टूरिज्म के अलावा कई मुश्किलों को पीछे छोड़ अपने मंजिल तक पहुंचने वाली महिलाओं की प्रेरणादायी कहानी सुनाई.

उन्होंने ऐसी ही एक कहानी पश्चिम बंगाल की आदिवासी महिला शकुंतला सरदार (Shakuntala Sardar) की सुनाई.

पीएम मोदी ने बताया कि कैसे शकुंतला जो की आदिवासी गांव शातनाला की रहने वाली है. वो अब बेहतर जीवन जी रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों की आजीविका भी सुनिश्चित की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक सिलाई मशीन ने शकुंतला के जीवन को बदल दिया.

उन्होंने शकुंतला के संर्घष की कहानी सुनाई और कहा की काफी लंबे समय से शकुंतला के परिवार वाले दिहाड़ी मजदूर करके अपने जीवन यापन करते थे. फिर शकुंतला ने दूसरा कुछ काम करने की सोची और सफलता प्रात की.

पीएम मोदी ने कहा कि जब इरादे अटल हों और कुछ सीखने की लगन हो, तो कोई काम, मुश्किल नहीं रह जाता है. पश्चिम बंगाल की श्रीमती शकुंतला सरदार ने इस बात को बिल्कुल सही साबित करके दिखाया है.

उन्होंने कहा, “मेरे परिवारजनों, जब इरादे अटल हों और कुछ सीखने की लगन हो तो कोई काम मुश्किल नहीं रह जाता है. पश्चिम बंगाल की श्रीमती शकुंतला सरदार ने इस बात को बिल्कुल सही साबित करके दिखाया है. आज वो कई दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. शकुंतला जी जंगल महल के शातनाला गांव की रहने वाली हैं. लंबे समय तक उनका परिवार हर रोज मजदूरी करके अपना पेट पालता था. उनके परिवार के लिए गुजर-बसर भी मुश्किल थी. फिर उन्होंने एक नए रास्ते पर चलने का फैसला किया और सफलता हासिल कर सबके हैरान कर दिया.”

आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि उन्होंने ये कमाल कैसे किया. इसका जवाब है- एक सिलाई मशीन. एक सिलाई मशीन के जरिए उन्होंने ‘साल’ की पत्तियों पर खूबसूरत डिजाइन बनाना शुरू किया. उनके इस हुनर ने पूरे परिवार का जीवन बदल दिया.

शकुंतला के बनाए इस अद्भुत शिल्प की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा, “शकुंतला जी अब कई महिलाओं को ट्रेनिंग देने का भी काम कर रही हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि एक परिवार जो कभी मजदूरी पर निर्भर था. अब खुद दूसरों को रोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है. उन्होंने रोज की मजदूरी पर निर्भर रहने वाले अपने परिवार क अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है.”

इलके अलावा पीएम मोदी ने कहा की जब से शकुंतला का जीवन अच्छा हुआ है तब से वह बचत भी करने लगी है. अब वह अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जीवन बीमा योजनाओं में भी निवेश करना शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments