HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश: संदिग्ध अवस्था में मिला आदिवासी युवती का शव

मध्य प्रदेश: संदिग्ध अवस्था में मिला आदिवासी युवती का शव

मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में नाले के पास 21 साल की युवती का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह पता चला है की लड़की की मृत्यु 4 या 5 दिन पहले हुई थी.

28 सितंबर गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी ज़िले ( Katni District) के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में 21 साल की आदिवासी युवती की लाश मिली थी. लाश की पहचान आदिवासी युवती के परिजनों द्वारा की गई है. युवती का नाम काजल कोल (kajal Kol) बताया जा रहा है. मृतक रामपुर बरेली (Rampur Bareli) की रहने वाली बताई गई है.

लड़की के परिवार ने ये भी बताया की मृतक की सगाई हो चुकी थी और ज़ल्द ही शादी होने वाली थी. घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी में युवती के कपड़े और जेवरात के साथ पत्थर मिला है. जिसमें खून के कई निशान है.

अनुमान लगाया जा रहा है की पहले काजल को घटनास्थल में बुलाया गया होगा और फिर उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसको पत्थर से मारकर वहीं छोड़ दिया गया. युवती का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना का समय

काजल पांच दिन से लापता थी. वो 24 सितंबर की शाम अपने घर से निकली लेकिन फिर घर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिवार वालों ने 26 सिंतबर को पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

यहां एक संदेह करने वाली बात ये है की काजल के परिवार वालों ने पुलिस में 24 तारीख़ को रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं करवाई?

फिर 28 तारीख़ को जब दो लोग रामपुर बरेली के जंगल में लकड़ी बीनने गए थे. तभी उन्होनें बदबू आने पर देखा की युवती का शव जंगल के नाले में संदिग्ध अवस्था में पड़ा है.

लाश मिलते ही पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी मामले की तहकीकात होना बाकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments