HomeAdivasi Dailyतेलंगाना में आवासीय स्कूलों और छात्रावासों में फूड पॉइजनिंग का प्रकोप जारी

तेलंगाना में आवासीय स्कूलों और छात्रावासों में फूड पॉइजनिंग का प्रकोप जारी

तेलंगाना के आदिवासी कन्या छात्रवास में लड़कियों को हुआ फूड पॉइजनिंग. इसके बाद उन्हें ट्रक में बैठा कर ले जाए गया.

तेलंगाना में आवासीय स्कूलों और छात्रावासों में फूड पॉइजनिंग का प्रकोप जारीतेलंगाना के मन्नानूर के नागरकुनूल में अनुसूचित जनजाति गर्ल्स हॉस्टल में 40 से अधिक छात्राएं भोजन के बाद से बीमार पड़ गईं. इसके बाद इन्हें एक ट्रक में बैठाकर पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है.


कन्या छात्रवास में रात को खाना खाने के बाद से ही छात्रां बीमार पड़ने लगी. छात्राओं को खाना खाने के बाद पेट में जोर से दर्द और सांस लेने में कठिनाई होने लगी.शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वारल हो रही है. जिसमें दर्द से कराह रही लड़कियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ट्रक में खड़ा होना पड़ा.


छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल स्टाफ ने चिकित्सा सहायता लेने का फैसला किया और नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले गए. नागरकर्नूल अस्पताल में इलाज करा रही चार लड़कियों की हालत कथित तौर पर गंभीर बताई जा रही है.बीमार छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें घटिया और खराब खाना खिलाया जाता है.

जिसके कारण वह बीमार पर गईं और उन्होंने दुख के साथ यह बताया की कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन इसके बावजूद भी कोई कारवाई नहीं की गई.वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने 108 और 104 एम्बुलेंस की अनुपब्धता पर सवाल उठाया, जिससे शायद संकाय कर्मचारीयों को निर्णय लेने के लिए मजबूर किया होगा.


सोशल मीडिया में एक व्यक्ति ने लिखा “खाद्य सुरक्षा और मानकों में नियमित रूप से एक विषेश परियोजना की आवश्यकता है.”वहीं दूसरे शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा की क्या सोचकर छात्रवास वालों ने लड़कियों को ट्रक से अस्पताल भेजा.

यह सोचकर की सभी छात्रा बकरियां हैं. चलों इन्हें ट्रक में भेज देते हैं. इसके अलावा वो कुछ और भी ला सकते थे.
इससे पहले राज्य के निजामाबाद जिले के एक आवासीय बालिका विद्यालय की 78 छात्राएं भोजन करने के बाद बीमार हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


दरअसल, भीमगल शहर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की कई छात्राओं ने संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण सोमवार को रात का खाना खाने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की.इसकी जानकारी जब स्कूल प्रशासन को मिली तो उन्होंने फौरन इन सभी छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी छात्रों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण मिले.


इन घटनाओं ने फिर से राज्य के आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में भोजन की तैयारी के संबंध में खराब स्थिति और आधिकारिक ढिलाई पर ध्यान केंद्रित किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments