HomeAdivasi Dailyतीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन

तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन

तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया. आदिवासी कलाकारों और मंडलियों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जो अपने छत्तीसगढ़ समकक्ष भूपेश बघेल के साथ समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नृत्य उत्सव में प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए.

प्रत्येक श्रेणी में दिए गए तीन पुरस्कारों के साथ कलाकारों के लिए दो थीम रखी गई थी- ‘कटाई पर आदिवासी नृत्य’ और ‘जनजातीय परंपराएं और अनुष्ठान’.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा,“आदिवासी संस्कृति दुनिया को लोगों को बांटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का संदेश देती है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ-साथ अन्य राज्यों की परंपराओं को अब रायपुर में आयोजित इस तरह के नृत्य समारोहों के माध्यम से विश्व स्तर पर जाना जाता है.”

वहीं हेमंत सोरेन ने भूपेश बघेल को आदिवासी कलाकारों के लिए नृत्य उत्सव को एक असाधारण अवसर बताते हुए बधाई दी. सोरेन ने कहा, “हम कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है और न ही उन चीजों पर चर्चा करने का समय है.”

इस महोत्सव में 10 देशों, 28 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों के 1,200 से अधिक आदिवासी कलाकारों की जीवंत भागीदारी देखी गई, जिन्होंने अपनी अनूठी संस्कृति, परंपराओं और जीवन शैली का प्रदर्शन किया.

समापन के दिन मध्य प्रदेश के कर्मा नृत्य, उत्तर प्रदेश की थारू जनजाति द्वारा झिंझी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हर साल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव होता है. जिसमें देश से लेकर विदेश तक के कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरते हैं. रायपुर में हुए नृत्य महोत्सव में विदेशी कलाकारों ने भी समां बांध दिया. विदेशी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर लोग खुशी से झूम उठे.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हर साल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव होता है. जिसमें देश से लेकर विदेश तक के कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरते हैं. रायपुर में हुए नृत्य महोत्सव में विदेशी कलाकारों ने भी समां बांध दिया. विदेशी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर लोग खुशी से झूम उठे.

इस नृत्य महोत्सव में मालदीव से खास आर्टिस्ट आए थे. इन कलाकारों ने बॉलीवुड के गानों पर डांस परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए. सिर्फ इतना ही नहीं करीब 4 हज़ार किलोमीटर दूर सर्बिया से आकर 10 कलाकार शामिल हुए. सभी ने मनमोहक डांस किया.

6 नवंबर तक बढ़ा राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव आयोजन किया जा रहा है. 01 से 3 नवम्बर 2022 तक होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम को बढ़ाकर 6 नवम्बर तक कर दिया गया है. लोग साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विभागीय विकास प्रदर्शनी को देखने व मेला और फूड जोन का आनंद ले सकेंगे.

विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ में विकास की झांकी के साथ ही पिछले पौने चार वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए कार्यों और लागू योजनाओं की झलक देखने को मिल रही है. इस दौरान राज्य शासन के 21 विभागों के स्टॉल, शिल्पग्राम में 40 स्टॉल, फूड जोन में 24 स्टॉल, थीम हैंगर में विभिन्न उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के स्टॉल, 40 व्यावसायिक स्टॉल बनाए गए. शिल्पग्राम और फूड जोन भी उनके आकर्षण का केंद्र हैं. फूड जोन में बड़ी में प्रतिदिन लोग लजीज खानों को स्वाद लेने पहुंच रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments