HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश: नौकरी का झांसा देकर शख्स ने आदिवासी महिला का किया...

मध्य प्रदेश: नौकरी का झांसा देकर शख्स ने आदिवासी महिला का किया बलात्कार

मध्य प्रदेश के खजरानी में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति ने उसी के दुकान में काम करने वाली आदिवासी महिला के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बेलकमेन किया है. जिससे मजबूर होकर आदिवासी महिला को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नौकरी देने के बहाने एक आदिवासी महिला (Tribal women) से कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार और धमकी का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि जब उसने इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने के लिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

छोटी ग्वालटोली थाने के एसआई से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय आदिवासी महिला ने ये आरोप लगाया है की असलम ने उसे शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया है.

पीड़िता ने बताया कि वह हातोद में रहकर मजदूरी करती थी. एक साल पहले वह काम के सिलसिले में इंदौर आई थी.

इस दौरान उसे आरोपी असलम ने आदिवासी महिला को रानीपुरा में अपनी दुकान पर काम करने का प्रस्ताव दिया था.

महिला ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, जिसके बाद असलम उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा.

जब उसने इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी.

असलम ने यह भी कहा कि अगर पीड़िता राजी हो गईं तो वह उसे पत्नी बनाकर रखेगा.

बाद में पीड़िता ने निराश होकर पिछले साल दिवाली के आसपास नौकरी छोड़ दी.

इसके बाद असलम ने पीड़िता को परेशान करना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

इन सब से परेशान होकर महिला ने पुलिस थाने में असलम के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी कोर्ट में पेशी भी करवा दी गई है. कोर्ट में पेशी के दौरान यह फैसला लिया गया की आरोपी को जेल में ही रखा जाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 376 और एससी/एसटी अधिनियम तहत मामला दर्ज किया है.

मध्य प्रदेश में आए दिन आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामले देखने को मिलते रहते है.

2021 के क्राईम रिपोर्ट के मुताबिक आदिवासी के खिलाफ अपराध के मामलों में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं आदिवासी महिलाओं के खिलाफ 15 प्रतिशत बलात्कार के मामले दर्ज किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments