HomeAdivasi Dailyलोकसभा चुनाव 2024: आदिवासी सीटों पर किसी पार्टी ने मारी बाज़ी

लोकसभा चुनाव 2024: आदिवासी सीटों पर किसी पार्टी ने मारी बाज़ी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अनसूचित जनजातियों यानि आदिवासियों में पहुंच बढ़ाने के लिए ज़बरदस्त प्रयास किये थे. दूसरी तरफ विपक्ष यानि कांग्रेस के नेतृत्व में बने इंडिया गठबंधन ने संविधान और आरक्षण को मुद्दा बनाया था. आईए देखते हैं कि अंततः अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित 47 सीटों पर परिणाम किसके पक्ष में गए.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीज़े घोषित हो चुके हैं. देश में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार बन रही है. वहीं कांग्रेस ने भी पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटे हासिल की है.

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में एनडीए की जीत से ज़्यादा कांग्रेस के नेतृत्व में बने इंडिया गठबंधन की सफलता की चर्चा ज़्यादा हो रही है.

यह भी माना जा रहा है कि इस चुनाव प्रचार में संविधान और आरक्षण पर जो चुनाव प्रचार इंडिया गठबंधन ने चलाया उसकी वजह से कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को सफलता मिली है.

देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से 47 सीटें आदिवासी यानि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. आईए देखते हैं कि आदिवासी आरक्षित (ST reserved seats) 47 सीटों पर किस पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा.

झारखंड

झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, कल्पना सोरेन के भाषण और सीता सोरेन का बीजेपी में शामिल होना. इन सभी कारणों की वज़ह से सोरेन परिवार चुनाव के समय सुर्खिया बटोरता नज़र आया. झारखंड में लोकसभा की 5 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

चुनाव परिणामों से ऐसा लगता है कि झारखंड में एक आदिवासी मुख्यमंत्री यानि हेमंत सोरेन की ग़िरफ़्तारी बीजेपी को भारी पड़ी है. झारखंड में बीजेपी अपनी परंपरागत सीट खुंटी को भी नहीं बचा पाई है.

चुनाव परिणाम

राजमहल- झारखंड की इस आरक्षित सीट पर जेएमएम के विजय कुमार हंसदक विजय रहे हैं. वहीं दूसरे नबंर बीजेपी के ताला मरांडी हैं. इस सीट पर जीत का अंतर 1,78,264 वोट हैं.

दुमका- झारखंड की इस सीट पर सबसे आखिरी चरण में मतदान हुआ था. दुमका में भी जेएमएम के नलिन सोरेन बीजेपी की उम्मीदवार सीता सोरेन से 22527 वोटों से विजय रहे हैं.

सिहंभूम- इस सीट पर भी जेएमएम की जोबा मांझी विजय रही है. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार गीता कोरा दूसरे नंबर पर है. इस सीट पर जीत का अंतर 1,68,402 वोट है.

लोहरदगा- झारखंड की सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत विजय रहे है. वह बीजेपी के उम्मीदवार समीर उराँव से 1,39,138 वोटों से जीते हैं.

खुंटी- झारखंड की इस सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार काली चरण मुंडा ने बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा को 1,49,675 वोटों से हराया है.

ओडिशा

ओडिशा देश का वो राज्य है, जहां सबसे ज्यादा यानि 62 आदिवासी समुदाय रहते हैं. ओडिशा में लोकसभा की 5 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इस लोकसभा चुनाव में कई सालों बाद राज्य में बीजू जनता दल पार्टी को हार मिली और बीजेपी विजय रही. इसके अलावा राज्य की पांच आदिवासियों के लिए आरक्षित सीटों पर भी बीजेपी विजय रही.

यहां यह याद रखना ज़रूरी है कि बीजेपी ने ओडिशा से द्रोपदी मुर्मू को देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाया है. ऐसा लगता है कि राज्य के आदिवासियों ने इस बात के लिए भी बीजेपी को अपनी पहली पसंद बनाया है.

चुनाव परिणाम

सुंदरगढ़- ओडिशा की इस सीट पर बीजेपी के जुएल ओराम विजय रहे. वहीं दूसरे नंबर बीजू जनता दल पार्टी के दिलीप टिर्की है. इस सीट पर जीत का अंतर 1,38,808 वोट है.

क्योंझर- इस सीट को बीजेपी के अनंत नायक ने जीता है. उनका बीजू जनता दल के धनुर्जय सिद्दू से बराबरी का मुकाबला रहा है. इस सीट पर जीत का अंतर 97042 वोट है.

मयूरभंज- मयूरभंज में भी बीजेपी के नाबा चरण माझी विजय रहे है. इस सीट पर जीत का अंतर 2,19,334 वोट है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल पार्टी के उम्मीदवार सुदाम मरांडी है.

नबंरगपुर- इस सीट को बीजेपी के बलभद्र माझी ने जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल पार्टी के सुदाम मरांडी है. इस सीट पर जीत का अंतर 2,19,334 वोट है.

कोरापुट- कोरापुट ओडिशा की आरक्षित सीटों में इकलौती ऐसी सीट रही जहां इंडिया नेशनल कांग्रेस के दावेदार सप्तगिरि शंकर उलाका विजय रहे. वहीं दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल के कौशल्या हिकाका रही है. इस सीट पर जीत का अंतर 1,47,744 वोट है.

छत्तीसगढ़-

छत्तीसगढ़ में 4 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इन सीटों में बस्तर, रायगढ़, सरगुजा और कांकेर शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सभी सीटों पर बाज़ी मारी है.

छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति की सीटों का विश्लेषण करते समय यह बात ध्यान में रखनी होगी कि यहाँ पर आरएसएस के संगठन जनजाति सुरक्षा मंच ने आदिवासियों में धर्मांतरण को मुद्दा बनाया था.

इस संगठन ने धर्मांतिरत आदिवासियों के आरक्षण को समाप्त करने की मांग को लेकर यहां के आदिवासी समुदायों में ध्रुविकरण पैदा किया.

छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों में से कांकेर ही एक ऐसी सीट है जहां पर कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्करी दी थी.

चुनाव परिणाम

बस्तर- छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर बीजेपी के महेश कश्यप विजय रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा है. इस सीट पर जीत का अंतर 55245 वोट है.

रायगढ़- इस सीट को बीजेपी के राधेशाम राठिया ने जीता है. उनका मुकाबला इंडिया नेशनल कांग्रेस के डॉ मनेका देवी सिंह से रहा है. इस सीट पर जीत का अंतर 240391 वोट है.

सरगुजा- छत्तीसगढ़ की इस सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार चिंतामणि महाराज विजय रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की शशि सिंह कोरम है. इस सीट पर जीत का अंतर 64,822 वोट है.

कांकेर- छत्तीसगढ़ की इस सीट पर बीजेपी के भोजराज नाग विजय रहे हैं. वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार बिरेश ठाकुर दूसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर जीत का अंतर महज 1884 वोट ही दर्ज किया गया है

गुजरात

गुजरात में अनुसूचित जनजाति के लिए 4 सीटे आरक्षित है. इन सीटों में दाहोद, छोटा उदयपुर, बारडोली और वलसाड शामिल हैं. गुजरात में बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति सीटों पर भी क्लीन स्वीप किया है.

कांग्रेस पार्टी के लिए गुजरात के आदिवासी इलाकों में एक ही संतोष की बात नज़र आती है कि उसने अपने वोट शेयर में थोड़ा सा सुधार हासिल किया है.

चुनाव परिणाम

दाहोद – गुजरात की इस सीट पर बीजेपी के जसवन्तसिंह सुमनभाई विजय रहे है. उनका मुकाबला इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ प्रभाबेन किशोरसिंह से था. इस सीट पर जीत का अंतर 3,33,677 वोट हैं.

छोटा उदयपुर- राज्य की इस सीट पर भी बीजेपी के उम्मीदवार जशुभाई भीलुभाई राठवा विजय रहे हैं. उनका मुकाबला सुखरामभाई हरियाभाई राठवा से रहा है. इस सीट पर जीत का अंतर 3,98,777 वोट है.

बारडोली- इस सीट को बीजेपी के परभुभाई नागरभाई वसावा ने जीती है. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस चौधरी सिद्धार्थ को हराया है. इस सीट में जीत का अंतर 2,30,253 वोट रहा है.

वलसाड- इस सीट पर बीजेपी के दावेदार धवल लक्ष्मणभाई पटेल विजय रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनंतकुमार हसमुखभाई रहे हैं. इस सीट पर जीत का अंतर 2,10,704 है.

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 6 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने अनसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सभी सीटों पर क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटें जीत ली हैं.

मध्य प्रदेश में दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया भी 2 लाख से ज़्यादा मतों से हार गए

चुनाव परिणाम

धार सीट- मध्यप्रदेश की इस सीट को बीजेपी की उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने जीता है. इस सीट पर जीत का अंतर 2,18,665 वोट है. इसके अलावा इस सीट पर दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के दावेदार राधेश्याम मुवेल है.

खरगोन- खरगोन सीट को बीजेपी के गजेन्द्र सिंह पटेल ने जीता है. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के पोरलाल बाथा खरते को 1,35,018 मतों से हराया है.

रतलाम- इस सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार अनिता नागरसिंह चौहान ने विजय पाई है. इसमें जीत का अंतर 2,07,232 रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया रहे हैं.

बैतूल- बैतूल सीट पर भी बीजेपी के दावेदार दुर्गा दास उइके विजय रहे हैं. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के रामू टेकाम को 3,79,761 वोटों से हराया है.

शहडोल- शहडोल सीट को बीजेपी के हिमाद्री सिंह ने जीता है. इस सीट पर जीत का अंतर 3,97,340 वोट रहे हैं. वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के फुंदे लाल सिंह मार्को दूसरे स्थान पर है.

मंडला- इस सीट को बीजेपी के उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक बार फिर जीती है. वहीं दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के ओंकार सिंह मरकाम रहे हैं. इस सीट पर जीत का अंतर 10,38,476 वोट हैं.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में अनुसूचित जनजाति के लिए 4 सीटे हैं. यह वह राज्य है जहां के चुनाव परिणाम की चर्चा काफ़ी हो रही है. यहा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र ही वह राज्य है जिसने इंडिया गठबंधन को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया है.

ऐसा लगता है कि इस काम में महाराष्ट्र के आदिवासी मतदाता ने भी काफी मदद की है.

चुनाव परिणाम

गढ़चिरौली चिमूर- इस सीट को इंडियन नेशनल कांग्रेस के दावेदार डॉ किरसन नामदेव ने जीता है. इस सीट में जीत का अंतर 1,41,696 है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के अशोक महादेवराव नेते है.

नंदूरबार- इस सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के गोवाल कागदा पड़वी विजय रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी की दावेदार डॉ हिना विजयकुमार गावित रही है. इस सीट पर जीत का अंतर 1,59,120 है.

डिंडौरी- महाराष्ट्र की इस सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शरद चंद्र पावर गठ की उम्मीदवार भास्कर मुरलीधर भगारे विजय रहे हैं. इस सीट का जीत का अंतर 1,13,199 वोट है.

पालघर- पालघर सीट पर बीजेपी के डॉ हमेंत विष्णु सावरा विजय रहे हैं. इस सीट पर जीत का अंतर 1,83,306 वोट है. वहीं दूसरे नंबर पर शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गठ) पार्टी की उम्मीदवार भारती भारत कामडी दूसरे नंबर पर रही है.

राजस्थान-

राजस्थान में तीन सीटे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इनमें से एक कांग्रेस पार्टी, बीजेपी और बाप (भारत आदिवासी पार्टी) ने एक एक सीट हासिल की है. भारत आदिवासी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है लेकिन बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने उसे समर्थन दिया था.

चुनाव परिणाम

दौसा- राजस्थान की इस सीट को इंडियन नेशनल कांग्रेस के मुरारी लाल मीना ने जीता है. उन्होंने बाप पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया लाल मीना को 2,37,340 वोटों से हराया है.

उदयपुर- इस सीट पर बीजेपी के नेता मन्नालाल रावत विजय रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के ताराचंद मीणा रहे हैं. इस सीट पर जीत का अंतर 4,76,678 वोट है.

बांसवाड़ा- इस सीट को बाप पार्टी के प्रमुख नेता और उम्मीदवार राजकुमार रोत ने जीता है. उन्होंने बीजेपी के दावेदार महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 2,47,054 वोटों से हराया है.

आंध्र प्रदेश-

आंध्र प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के लिए एक ही सीट आरक्षित है. ऐसा लगता है जब पूरे राज्य में सत्ताधारी दल वाईएसआर कांग्रेस के खिलाफ़ हवा बह रही थी, राज्य की अनुसचूति जनजाति सीट अरकु में लोग उसके साथ डटे रहे.

चुनाव परिणाम

अरकु- आंध्र प्रदेश की अरकु सीट को युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी की गुम्मा थानुजा रानी ने जीती है. वहीं बीजेपी की दावेदार कोथापल्ली गीता दूसरे स्थान पर है. इस सीट पर जीत का अंतर 50,580 वोट है.

असम-

असम में दो सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां पर एक सीट बीजेपी ने जीती और दूसरी सीट पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने बाज़ी मारी

चुनाव परिणाम

दीफू- इस सीट को बीजेपी के दावेदार अमर सिंह तिस्सो ने जीता है. इस सीट में जीत का अंतर 1,47,603 वोट है. वहीं दूसरे नंबर पर इंडिपेंडेंट जी. कथार है.

कोकराझार- असम की इस सीट को यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के प्रत्याशी जोयंता बसुमतारी ने जीती है. वहीं बोडोलैंड पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार कम्बा बोरगोयारी दूसरे स्थान पर है. इस सीट पर जीत का अंतर 51583 है.

दादर और नागर हवेली

यहां पर बीजेपी की दावेदार कलाबेन मोहनभाई डेलकर विजय रही. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अजित रामजीभाई महला को 57,584 वोटों से हराया है.

कर्नाटक-

कर्नाटक में 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां की दोनों ही सीटें कांग्रेस पार्टी के खाते में गई हैं.

चुनाव परिणाम

रायचूर- कर्नाटक की इस सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की जी. कुमार नाइक विजय रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के राजा अमरेश्वर नाइक से था. इस सीट पर जीत का अंतर 79,781 वोट है.

बेल्लारी- कर्नाटक की इस सीट को इंडियन नेशनल कांग्रेस के ई. टुकाराम ने जीता है. इस सीट पर जीत का अंतर 7,30,845 है. इस सीट में दूसरे नंबर पर बी. श्रीरामुलु रहे हैं.

मणिपुर-

मणिपुर में आदिवासियों के लिए 1 ही सीट आरक्षित है.

चुनाव परिणाम

आउटर मणिपुर- आउटर मणिपुर में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर जीते हैं. उन्होंने नागा पीपुल्स फ्रंट का उम्मीदवार कचुई टिमोथी ज़िमिक को 85,418 वोटों से हराया है.

मेघालय-

मेधालय में लोकसभा की 2 सीटें है और ये दोनों ही अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां के चुनाव परिणाम की बड़ी ख़बर यह रही कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अगाथा संगमा चुनाव हार गईं.

चुनाव परिणाम

शिलांग- इस सीट को वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी के उम्मीदवार डॉ रिकी एंड्रयू जे. सिनकोन ने हराया है. उनका मुकाबला इंडियन नेशनल कांग्रेस के विंसेंट एच पाला से था. इस सीट में जीत का अंतर 3,71,910 वोट है.

तुरा- इस सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के सालेंग ए संगमा विजय रहे हैं. उन्होंने नेशनल पीपल्स पार्टी की उम्मीदवार अगाथा कोंगकल संगमा को 1,55,241 वोटों से हराया है.

मिजोरम

मिजोरम में 1 ही सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट का नाम मिज़ोरम है. इस सीट में ज़ेडपीएम के उम्मीदवार रिजर्ड वानलालहमंगइहा विजय रहे हैं. उन्होंने मिज़ो नेशनल फंट्र के वनलालवेना को 68288 वोटों से हराया है.

तेलंगाना-

तेलंगाना में 2 सीटे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इनमें से एक सीट पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस पार्टी सफल रही है.

चुनाव परिणाम

आदिलाबाद- इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार गोदाम नागेश विजय रहे हैं. इस सीट पर जीत का अंतर 5,68,168 वोट है. वहीं दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की अथ्रम सुगुना रही है.

महबूबाबाद- इस सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के बलराम नाइक पोरिका विजय रहे है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत राष्ट्र समिति पार्टी की उम्मीदवार कविता मालोथ है. इस सीट पर जीत का अंतर 3,49,165 है.

त्रिपुरा-

त्रिपुरा में 1 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां से टिपरा मोथा चीफ़ प्रद्योत किशोर माणिक्य की बहन कृति देबबर्मन बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं. उन्होंने इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की है.

उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दावेदार राजेंद्र रियांग से था. इस सीट पर जीत का अंतर 4.86.819 वोट है.

पश्चिम बंगाल-

पश्चिम बंगाल में 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इनमें से एक सीट पर बीजेपी जबकि दूसरी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए. यहां पर बीजेपी ने झारग्राम सीट खो दी है.

चुनाव परिणाम

आलिपुरद्वार- इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिग्गा विजय रहा है. इस सीट पर जीत का अंतर 75,477 वोट है. वहीं दूसरे स्थान पर सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस के दावेदार प्रकाश चिक बड़ाइक है.

झाड़ग्राम- तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कालीपाड़ा सरेन खेरवाल विजय रहे है. इनका मुकाबला बीजेपी के डॉ प्रणत टुडू से था. इस सीट पर जीत का अंतर 1,74,048 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments